1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

पाकिस्तान की मदद पर राहत नहीं

१४ फ़रवरी २०११

मशहूर पाकिस्तानी गायक राहत फतेह अली खान से भारत में पूछताछ जारी. दिल्ली एयरपोर्ट पर उतरे राहत के पास एक लाख चौबीस हजार अमेरिकी डॉलर मिले है. पाकिस्तानी उच्चायोग ने भारतीय अधिकारियों से मुलाकात की.

तस्वीर: AP

राहत फतेह अली खान से दूसरे दिन भी सख्ती के साथ पूछताछ जारी है. इस बीच पाकिस्तान के गृहमंत्री रहमान मलिक ने दिल्ली स्थित उच्यायुक्त को राहत की मदद के लिए भेजा है. पाकिस्तानी उच्चायुक्त शाहिद मलिक राहत को कानूनी मदद मुहैया कराएंगे.

भारतीय अधिकारियों के मुताबिक राहत और उनके साथियों के पास से 60 लाख रुपये की अघोषित राशि मिली. इसके बाद खुफिया राजस्व निदेशालय, डीआरआई के दफ्तर में उनसे लंबी पूछताछ की गई. सेंट्रल बोर्ड ऑफ एक्साइज एंड कस्टम के अध्यक्ष एस दत्त मजूमदार ने कहा, ''डीआरआई ने 1,24,000 अमेरिकी डॉलर बरामद किए, भारतीय राशि में यह पैसा करीब 60 लाख रुपये हैं. 24,000 डॉलर राहत के बैग से मिले. जबकि 50-50 हजार डॉलर उनके दो साथियों के बैग से मिले.''

ग्रुप के साथ फंसे राहततस्वीर: AP

अधिकारियों के मुताबिक दुबई से लाहौर जा रहे राहत फतेह अली खान के बारे में शनिवार शाम चार बजे ही जानकारी मिल चुकी थी. इस जानकारी के आधार पर ही उन्हें 15 साथियों समेत रोका गया. भारतीय नियमों के मुताबिक विदेशी नागरिक भारत में 5,000 डॉलर से ज्यादा का कैश और 5,000 डॉलर से ज्यादा रकम दूसरी तरह से नहीं ला सकते. अगर कोई इससे ज्यादा पैसा लेकर आता है तो उनसे कस्टम विभाग को सूचित करना होता है.

लेकिन राहत और उनके साथियों ने ऐसा नहीं किया. उन्होंने पैसे की जानकारी कस्टम विभाग को नहीं दी. सूत्रों का कहना है कि राहत को एक आयोजक ने भारतीय और अमेरिकी मुद्रा में भुगतान किया. आरोप है कि इन लोगों ने इस रकम अनाधिकृत तरीकों से दूसरी मुद्रा में बदलवाया.

रिपोर्ट: पीटीआई/ओ सिंह

संपादन: एस गौड़

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें