1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

पाकिस्तान की मैच फीस बाढ़ पीड़ितों के नाम

२२ अगस्त २०१०

पाकिस्तान की पूरी क्रिकेट टीम ने तीसरे टेस्ट की मैच फीस बाढ़ पीड़ितों के नाम कर दी है. कप्तान सलमान बट ने कहा, अच्छा खेलेंगे तो मुसीबत में फंसे अपने देशवासियों की इस तरह मदद कर सकेंगे. इंग्लैंड की टीम भी मदद देगी.

तस्वीर: AP

तीसरे टेस्ट में मिली जीत को पाकिस्तान ने पहले ही बाढ़ पीड़ितों के लिए समर्पित कर दिया. एक दिन बाद टीम ने मैच फीस का एक हिस्सा भी बाढ़ पीड़ितों को देने का फैसला किया. कप्तान सलमान बट के मुताबिक हर खिलाड़ी ने अपनी मैच फीस का एक खास हिस्सा रजामंदी से दिया है.

इंग्लैंड की टीम भी बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए आगे आई है. कप्तान एंड्र्यू स्ट्रॉस ने कहा, ''पाकिस्तान में बड़ी मानवीय त्रासदी हो रही है. ऐसे में हम अपनी तरफ से जितनी मदद हो सके, उतनी करेंगे.'' स्ट्रॉस के मुताबिक उनकी टीम भी मैच फीस का एक खास हिस्सा दान करेगी.

बाढ़ के बाद यह पहला मौका है जब पाकिस्तान के लोगों के चेहरे पर कुछ खुशी दिखी है. बाढ़ के संकट से जूझने के बावजूद लोगों ने टीम को जीत की बधाई दी है. राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी और प्रधानमंत्री युसूफ रजा गिलानी ने सलमान बट को संदेश भेज कर जीत की बधाई दी है.

पाकिस्तान ने तीसरे टेस्ट में इंग्लैंड को चार विकेट से हरा दिया. ओवल के मैदान पर पाकिस्तान ने चार दिन में ही खेल खत्म कर दिया और इंग्लैंड के विजय रथ को रोक दिया. टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड अब तक 2-1 से आगे है. आखिरी टेस्ट मैच 26 अगस्त से खेला जाना है.

रिपोर्ट: एजेंसियां/ओ सिंह

संपादन: वी कुमार

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें
डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें