1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

पाकिस्तान के खिलाफ तैयार हैं हम: पोंटिंग

१७ मार्च २०११

ऑस्ट्रेलिया के कप्तान रिकी पोंटिंग का मानना है कि उनकी टीम इस वर्ल्ड कप के अब तक के सबसे बड़े मुकाबले के लिए पूरी तरह तैयार है. सबसे बड़े मुकाबले से पोंटिंग का मतलब पाकिस्तान के खिलाफ शनिवार को होने वाले मैच से है.

तस्वीर: AP

मौजूदा वनडे वर्ल्ड चैंपियन ऑस्ट्रेलिया ने बुधवार को बड़े आराम से कनाडा को सात विकेट से हरा दिया. इस जीत के साथ वह ग्रुप ए में 9 अंकों के साथ सबसे ऊपर है जबकि अभी उसका एक मैच होना बाकी है. इस मैच में उसे पाकिस्तान से भिड़ना है. हालांकि दोनों टीमें पहले ही अगले दौर में पहुंच चुकी हैं लेकिन शनिवार के मैच में फैसला होगा कि ग्रुप ए में सबसे ऊपर कौन सी टीम रहेगी. दोनों टीमें पहला नंबर चाहती हैं ताकि अगले दौर में उन्हें आसान मुकाबला मिले.

रिकी पोंटिंग इस वर्ल्ड कप में निजी तौर पर कुछ खास नहीं कर पाए हैं. हालांकि उनकी टीम एक भी मैच नहीं हारी है. लेकिन पोंटिंग मानते हैं कि अभी उनकी कड़ी परीक्षा नहीं हुई है. उन्होंने कहा, "अभी हमें पूरी तरह नहीं परखा गया है. लेकिन कोलंबो में पाकिस्तान के खिलाफ हम ऐसी उम्मीद कर रहे हैं."

वॉटसन का भरोसातस्वीर: AP

पोंटिंग का क्या

कनाडा के खिलाफ सिर्फ सात रन बनाने वाले पोंटिंग ने अपने प्रदर्शन के बारे में कहा, "शायद मैं आने वाले बड़े मैचों के लिए रन बचा रहा हूं."

पोंटिंग के मुताबिक कोलंबो का विकेट पुराना है तो वहां काफी स्पिन होगा. वह कहते हैं, "हमें नई गेंद के साथ ही ज्यादा से ज्यादा फायदा उठाना होगा. हम चाहेंगे कि हैडिन और वॉटसन हमें एक बार फिर बढ़िया शुरुआत दें. वे दोनों ऐसा करने के काबिल भी हैं."

हैडिन और वॉटसन ने कनाडा के खिलाफ 183 रन की साझेदारी की. वॉटसन ने 94 रन बनाए जबकि हैडिन ने 88 रन की पारी खेली. हैडिन ने मैच के बाद कहा कि उन्हें विकेट पर जमने में थोड़ा वक्त लगा. उन्होंने कहा, "हमें अपनी लय थोड़ी देर से मिली, ठीक उसी तरह जैसे हमारे गेंदबाजों ने कुछ देर से रफ्तार पकड़ी. अब हम उम्मीद कर रहे हैं कि पाकिस्तान के खिलाफ सब कुछ झोंक देंगे. हम उन जगहों पर शॉट लगा रहे हैं जहां हम लगाना चाहते हैं."

रिपोर्टः एजेंसियां/वी कुमार

संपादनः ए कुमार

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें