आईसीसी विश्व कप-2019 का बहुप्रतिक्षित भारत और पाकिस्तान का मुकाबला रविवार को खेला जाना है.
विज्ञापन
भारत को पहला विश्व कप दिलाने वाले कप्तान कपिल देव ने कहा है कि इस मैच में भारत मजबूत टीम है और जीत की प्रबल दावेदार भी. राजधानी दिल्ली में एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे कपिल देव ने संवाददाताओं से कहा, "हमने इतनी अच्छी क्रिकेट शुरू की और दो बड़े मैच जीते हैं. उम्मीद करते हैं कि ऐसे ही खेलते रहें और साथ ही उम्मीद करते हैं कि बरसात न हो."
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान ने कहा, "हम चाहेंगे कि यह टीम अपनी काबिलियत, अपनी प्रतिभा के अनुसार खेले. उनके जीतने में मुझे कोई शक नहीं है. भारतीय टीम जरूर जीतेगी क्योंकि वो बेहतर खेल रही है. भारत जीत की दावेदार है. हमारे समय में पाकिस्तान फेवरेट हुआ करती थी. आज भारत है, वो बेहतर खेल रही है, टॉप पर है. एक ईकाई के तौर पर खेल रही है."
अब तक किस-किस ने जीता है क्रिकेट विश्वकप
क्रिकेट का आविष्कार करने वाला देश इंग्लैंड आज तक विश्वकप नहीं जीत पाया है. दक्षिण अफ्रीका तो कभी फाइनल में भी नहीं पहुंच सका है. और एक विश्वकप विजेता टीम का कप्तान अब उस देश का प्रधानमंत्री है.
तस्वीर: Imago Images
क्रिकेट विश्वकप 1975
पहला क्रिकेट विश्वकप इंग्लैंड में आयोजित हुआ था. पहला विश्वकप 7 जून से 21 जून तक 14 दिन चला था. इस दौरान 15 मैच खेले गए. विश्वकप का फाइनल वेस्ट इंडीज और इंग्लैंड के बीच खेला गया था. विजेता वेस्ट इंडीज रहा.
तस्वीर: picture-alliance/empics
क्रिकेट विश्वकप 1979
यह विश्वकप एक दम पहले विश्वकप जैसा ही रहा. दूसरा क्रिकेट विश्वकप भी इंग्लैंड में खेला गया. यह 9 जून से 23 जून तक 14 दिन चला. इस दौरान 15 मैच खेले गए. विश्वकप का फाइनल वेस्ट इंडीज और इंग्लैंड के बीच खेला गया. विजेता फिर से वेस्ट इंडीज ही रहा.
तस्वीर: Getty Images/A. Murrell
क्रिकेट विश्वकप 1983
इस बार विश्वकप को एक नया विजेता मिला. क्रिकेट विश्वकप भी इंग्लैंड में खेला गया. यह 9 जून से 23 जून तक 14 दिन चला. इस दौरान 27 मैच खेले गए. विश्वकप का फाइनल वेस्ट इंडीज और भारत के बीच खेला गया. विजेता भारत रहा.
तस्वीर: UNI
क्रिकेट विश्वकप 1987
इस बार पहली बार विश्वकप एशिया महाद्वीप में खेला गया. क्रिकेट विश्वकप भारत और पाकिस्तान में खेला गया. यह 8 अक्टूबर से 8 नवंबर तक 30 दिन चला. इस दौरान 27 मैच खेले गए. विश्वकप का फाइनल इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया. विजेता ऑस्ट्रेलिया रहा.
तस्वीर: Getty Images/Allsport
क्रिकेट विश्वकप 1992
1992 का विश्वकप ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में खेला गया था. 22 फरवरी से 25 मार्च के बीच खेले गए विश्वकप में 39 मैच खेले गए. पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच खेले गए फाइनल में पाकिस्तान ने मुकाबला जीता था. पहली बार टीमें रंगीन कपड़े पहन कर खेली थीं. इस बार वर्ल्ड कप चार की जगह पांच साल के अंतराल पर खेला गया.
तस्वीर: picture-alliance/AP Photo/S. Holland
क्रिकेट विश्वकप 1996
1996 का विश्वकप भारत, पाकिस्तान और श्रीलंका में खेला गया. 14 फरवरी से 17 मार्च तक खेले गए कप में 37 मैच खेले गए. श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के बीच हुए फाइनल मैच में जीतकर श्रीलंका पहली बार चैंपियन बना.
तस्वीर: Getty Images/AFP/S. Khan
क्रिकेट विश्वकप 1999
1996 के विश्वकप के तीन साल बाद ही अगला विश्वकप इंग्लैंड, स्कॉटलैंड, आयरलैंड, नीदरलैंड्स और वेल्स में हुआ. 14 मई से 20 जून तक चले इस कप में 42 मुकाबले हुए. फाइनल में पाकिस्तान को हराकर ऑस्ट्रेलिया दूसरी बार चैंपियन बना.
तस्वीर: picture-alliance/Photoshot
क्रिकेट विश्वकप 2003
2003 में दक्षिण अफ्रीका, जिम्बाब्वे और केन्या में खेले गए विश्वकप में उस समय तक सबसे ज्यादा 14 टीमों ने हिस्सा लिया. 9 फरवरी से 23 मार्च तक चले विश्वकप में 54 मैच हुए. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हुए फाइनल को जीतकर ऑस्ट्रेलिया लगातार दूसरी बार चैंपियन है.
तस्वीर: Getty Images/S. Forster
क्रिकेट विश्वकप 2007
2007 में हुए विश्वकप में 2003 से भी ज्यादा 16 टीमों ने हिस्सा लिया. 13 मार्च से 28 अप्रैल तक वेस्ट इंडीज में खेले गए इस विश्वकप में 51 मैच खेले गए. फाइनल मुकाबला श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया में खेला गया. ऑस्ट्रेलिया ने फाइनल जीतकर लगातार तीसरी बार खिताब अपने नाम किया.
तस्वीर: AP
क्रिकेट विश्वकप 2011
19 फरवरी से 2 अप्रैल तक भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका और बांग्लादेश में हुए विश्वकप में 14 टीमों ने हिस्सा लिया. इस विश्वकप में 49 मैच खेले गए. फाइनल भारत और श्रीलंका के बीच हुआ. भारत ने 28 साल बाद विश्वकप अपने नाम किया.
तस्वीर: dapd
क्रिकेट विश्वकप 2015
ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में खेले गए इस विश्वकप में फाइनल भी दोनों मेजबान देशों के बीच खेला गया. 14 फरवरी से 19 मार्च तक खेले गए मैचों में 14 टीमों ने हिस्सा लिया. फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने कप फिर एक बार अपने नाम किया.
तस्वीर: Getty Images/R. Pierse
11 तस्वीरें1 | 11
भारत और पाकिस्तान के मैच को लेकर पूरे क्रिकेट जगत में काफी उत्साह रहता है. इस बार इस उत्साह में और इजाफा इसलिए भी है क्योंकि पाकिस्तान ने चैम्पियंस ट्रॉफी-2017 के फाइनल में भारत को मात दी थी. भारत पहली बार किसी भी आईसीसी टूर्नामेंट में पहली बार पाकिस्तान से हारा था. यह हार भारतीय फैन्स को काफी चुभी थी. विश्व कप के मैच को उसी मैच के बदले के रूप में देखा जा रहा है. विश्व कप में हालांकि भारत का पलड़ा भारी है. क्रिकेट के महाकुम्भ में भारत और पाकिस्तान 1992 से अब तक छह बार आमने-सामने हुए हैं और हमेशा भारत ने जीत हासिल की है.
इंग्लैंड वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का एलान हो गया है. ऐन मौके पर विकेट गंवाने वाले ऋषभ पंत को टीम में जगह नहीं मिली है. देखिए 15 सदस्यीय टीम में कौन कौन हैं.