1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

पाकिस्तान के खिलाफ भारत का पलड़ा मजबूत : कपिल देव

१२ जून २०१९

आईसीसी विश्व कप-2019 का बहुप्रतिक्षित भारत और पाकिस्तान का मुकाबला रविवार को खेला जाना है.

Cricketspieler Kapil Dev
तस्वीर: AP

भारत को पहला विश्व कप दिलाने वाले कप्तान कपिल देव ने कहा है कि इस मैच में भारत मजबूत टीम है और जीत की प्रबल दावेदार भी. राजधानी दिल्ली में एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे कपिल देव ने संवाददाताओं से कहा, "हमने इतनी अच्छी क्रिकेट शुरू की और दो बड़े मैच जीते हैं. उम्मीद करते हैं कि ऐसे ही खेलते रहें और साथ ही उम्मीद करते हैं कि बरसात न हो."

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान ने कहा, "हम चाहेंगे कि यह टीम अपनी काबिलियत, अपनी प्रतिभा के अनुसार खेले. उनके जीतने में मुझे कोई शक नहीं है. भारतीय टीम जरूर जीतेगी क्योंकि वो बेहतर खेल रही है. भारत जीत की दावेदार है. हमारे समय में पाकिस्तान फेवरेट हुआ करती थी. आज भारत है, वो बेहतर खेल रही है, टॉप पर है. एक ईकाई के तौर पर खेल रही है."

भारत और पाकिस्तान के मैच को लेकर पूरे क्रिकेट जगत में काफी उत्साह रहता है. इस बार इस उत्साह में और इजाफा इसलिए भी है क्योंकि पाकिस्तान ने चैम्पियंस ट्रॉफी-2017 के फाइनल में भारत को मात दी थी. भारत पहली बार किसी भी आईसीसी टूर्नामेंट में पहली बार पाकिस्तान से हारा था. यह हार भारतीय फैन्स को काफी चुभी थी. विश्व कप के मैच को उसी मैच के बदले के रूप में देखा जा रहा है. विश्व कप में हालांकि भारत का पलड़ा भारी है. क्रिकेट के महाकुम्भ में भारत और पाकिस्तान 1992 से अब तक छह बार आमने-सामने हुए हैं और हमेशा भारत ने जीत हासिल की है.

--आईएएनएस

_______________

हमसे जुड़ें: WhatsApp | Facebook | Twitter | YouTube | GooglePlay | AppStore

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें