1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

पाकिस्तान के सामने आर या पार

१५ मई २०११

पाकिस्तान और वेस्ट इंडीज के बीच खेला जा रहा पहला टेस्ट निर्णायक मोड़ पर पहुंचा. दो दिन का खेल बचा है. पाकिस्तान के हाथ में सात विकेट सलामत हैं और जीत के लिए 139 रन की जरूरत है. सुबह का सत्र नतीजा तय कर देगा.

तस्वीर: AP

गयाना में पहली पारी में 160 रन पर ढेर होने वाली पाकिस्तानी टीम के पांव दूसरी पारी में भी लड़खड़ा गए हैं. पहला झटका सलामी बल्लेबाज तौफीक उमर के रूप में लगा. रवि रामपॉल ने अपने पहले ही ओवर में उमर और अजहर अली को बत्तख बना कर पैवेलियन पैवेलियन लौटा दिया. दोनों खाता तक न खोल सके.

अगले ही ओवर में तूफानी गेंदबाज केमार रॉख ने मोहम्मद हाफिज को चलता कर दिया. तीन ओवर तक सिर्फ दो रन पर पाकिस्तान के तीन विकेट गिर गए. लगने लगा कि शाम होते होते मेजबान कैरेबियाई टीम पहला टेस्ट जीत लेगी.

लेकिन अशाद शफीक और मिस्बाह उल हक ने ऐसा न होने दिया. दोनों ने धैर्य के साथ बल्लेबाजी की और क्रीज पर खूंटा सा गाड़ दिया. फिलहाल शफीक 40 और मिस्बाह 32 रन बनाकर खेल रहे हैं. जीत के लिए अब भी टीम को 139 रन की दरकार है.

इससे पहले तीसरे दिन खेल भी गेंदबाजों के नाम ही रहा. पहली पारी में 226 रन बनाने वाली कैरेबियाई टीम दूसरी पारी में 152 पर ढेर हो गई. पांच विकेट लेने वाले सईद अजमल ने दूसरी पारी में छह विकेट झटके. अजमल के हाथ 11 विकेट लगे.

गेंदबाजों की मेहनत के बाद अब जिम्मेदारी बल्लेबाजों के कंधों पर है. कमेंट्रेटरों के मुताबिक रविवार सुबह दो घंटे का खेल निर्णायक होगा. फिलहाल दोनों टीमों के पास मैच जीतने का बराबर मौका है.

रिपोर्ट: एजेंसियां/ओ सिंह

संपादन: ए जमाल

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें