1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

पाकिस्तान के हालात पर भारत की पैनी नज़र

१९ अक्टूबर २००९

पाकिस्तान के हालात पर चिंता जताते हुए भारत के रक्षा मंत्री एके एंटनी ने कहा है कि पड़ोसी मुल्क में स्थिति बेहद गंभीर है. एंटनी के मुताबिक इसकी वजह से आतंकवाद फैलने का ख़तरा है.

तालिबान से लोहा लेती फ़ौजतस्वीर: picture-alliance/ dpa

पाकिस्तान और आतंकवाद पर चिंता जताने के साथ ही भारतीय रक्षा मंत्री ने भरोसा दिलाया कि उनका देश किसी भी तरह के ख़तरे से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है. पाकिस्तान में तालिबान के बढ़ते प्रभाव पर चिंता जताते हुए एंटनी ने कहा, ''अपनी ज़मीन पर किसी भी तरह की चुनौती से निपटने के लिए हम हमेशा तैयार हैं. हमारे सुरक्षा बल निगरानी बनाए हुए हैं.''

आम लोगों को दुश्वारीतस्वीर: AP

दिल्ली में टेरिटोरियल आर्मी-डे परेड के मौक़े पर एके एंटनी ने कहा कि पाकिस्तान में हाल ही में हुए छह बड़े आतंकवादी हमलों से भारत की चिंताएं भी बढ़ी हैं. भारत के थल सेना प्रमुख जनरल दीपक कपूर ने भी कहा है कि सेना तालिबान के ख़तरे से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है.

सेना की तैयारियों का ज़िक्र करते हुए रक्षा मंत्री ने कहा कि कई सुरक्षा एजेंसियों के बीच बेहतर तालमेल बनाने की कोशिश की जा रही है. एंटनी ने कहा, ''हमने मुंबई हमलों से काफी कुछ सीखा है. तब से तटरक्षक और नौसेना दोनों गंभीर कदम उठा रहे हैं. सुरक्षा बढ़ाने के लिए सरकार भी पूरा सहयोग दे रही है.''

आतंकवाद के अलावा चीन की चिंता पर भारतीय रक्षा मंत्री ने कहा कि, ''हम अपनी सीमाओं की सुरक्षा करने में सक्षम हैं और साथ ही हम पड़ोसी देशों से अपने रिश्ते मधुर करने का भी प्रयास जारी रखे हुए हैं.'' ईरान में हुए हमले के बारे में कुछ भी बोलने से इनकार करते हुए भारतीय रक्षा मंत्री ने कहा कि आतंकवाद शांतिपूर्वक ढंग से रहने वाले सभी देशों के लिए चुनौती बन गया है.

रिपोर्टः एजेंसियां/ओ सिंह

संपादनः ए जमाल

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें