1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

पाकिस्तान को उठाकर बाहर फेंक दोः रीड

१ सितम्बर २०१०

न्यूजीलैंड के पूर्व क्रिकेट कप्तान और मैच रेफरी जॉन रीड ने कहा है कि मैच फिक्सिंग में मामले में जांच का सामना कर रहे खिलाड़ियों की टीम पाकिस्तान को इंटरनेशनल क्रिकेट से बाहर फेंक देना चाहिए.

तस्वीर: AP

रीड ने न्यूजीलैंड हेराल्ड से कहा है, "मैं एक मिसाल पेश करना चाहता हूं. आपको ऐसा करना ही होगा." उन्होंने कहा कि यह गलत कामों में शामिल लोगों के खिलाफ एक सख्त फैसला करने के लिए सही वक्त है और दोषी खिलाड़ियों को खेल की भलाई के लिए बाहर कर देना चाहिए.

पाकिस्तानी खिलाड़ियों पर इंग्लैंड में स्पॉट फिक्सिंग के आरोपों पर इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल सबूत जमा कर रही है. गेंदबाज मोहम्मद आसिफ और मोहम्मद आमेर पर आरोप है कि उन्होंने पैसे लेकर नो बॉल फेंकीं. इस सबसे नाराज रीड ने कहा, "वे अच्छे खिलाड़ी हैं. लेकिन उनका करियर खत्म होता है तो हो. उन्हें बैन करना ही होगा और वह भी सारी उम्र के लिए."

इस बीच न्यूजीलैंड की नेशनल बेटिंग एजेंसी (टीएबी) ने कहा है कि वह पाकिस्तान और इंग्लैंड के मैचों पर सट्टा लगाना जारी रखेगी. हालांकि एजेंसी के प्रवक्ता मार्क स्टैफर्ड ने कहा कि एजेंसी स्पॉट बेटिंग नहीं कर रही है. स्पॉट बेटिंग में खेल के किसी खास वक्त पर सट्टेबाजी होती है. मसलन लोग इस बात पर सट्टा लगाते हैं कि फलां गेंद नो बॉल होगी या नहीं. इस पर दुनियाभर में बहस चल रही है.

रिपोर्टः एजेंसियां/वी कुमार

संपादनः ए जमाल

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें
डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें