अमेरिकी विदेश मंत्री रेक्स टिलरसन ने बुधवार को कहा है कि अमेरिका पाकिस्तान में चरमपंथी गुटों से चिंतित है. अमेरिकी विदेश मंत्री को लगता है कि ये चरमपंथी गुट पाकिस्तान सरकार की "स्थिरता और सुरक्षा" के लिए भी खतरा हैं.
विज्ञापन
पाकिस्तान की संक्षिप्त यात्रा के बाद बुधवार को दिल्ली पहुंचे अमेरिकी विदेश मंत्री ने कहा कि पाकिस्तान के भीतर बहुत सारे चरमपंथी गुटों ने अपने ठिकाने बना लिये हैं और वे दूसरे देशों पर भी हमला कर सकते हैं. रेक्स टिलरसन ने कहा कि पाकिस्तान का हित "ना सिर्फ इन चरमपंथी गुटों पर नियंत्रण बल्कि इनका अंतत: सफाया करने में है."
टिलरसन ने दिल्ली में पत्रकारों से कहा, "मेरी बहुत स्पष्ट राय है और मैंने इसे पाकिस्तान के नेताओं के सामने भी रखा है कि हम पाकिस्तान की सरकार की सुरक्षा और स्थिरता के लिए भी चिंतित हैं. यह पाकिस्तान की अपनी स्थिरता के लिए खतरा हो सकता है. यह किसी के हित में नहीं है कि पाकिस्तान की सरकार अस्थिर हो."
अमेरिका में डॉनल्ड ट्रंप के सत्ता में आने के बाद किसी वरिष्ठ अधिकारी की यह पहली पाकिस्तान यात्रा थी. हालांकि इसे लेकर पाकिस्तान में बहुत उत्साह नजर नहीं आया. अमेरिकी राष्ट्रपति ने अपनी अफगान नीति में पाकिस्तान में चरमपंथियों को सुरक्षित पनाह मिलने की बात कही थी तभी से दोनों देशों में तनातनी बनी हुई है. अमेरिकी विदेश मंत्री का पाकिस्तान दौरा एक बार टाला भी गया. अमेरिका पाकिस्तान पर चरमपंथी गुटों पर कार्रवाई के लिए लगातार दबाव बना रहा है उधर पाकिस्तान का कहना है कि उसने पहले ही बहुत कोशिशें की है और उनका नतीजा भी दिखा है बावजूद इसके उसकी कोशिशों का जिक्र नहीं हो रहा है. इसी तरह के आरोप अफगानिस्तान भी पाकिस्तान पर लगाता है. पाकिस्तान इन आरोपों से इनकार करता है और उसका कहना है कि चरमपंथी गुटों से उसका संपर्क सिर्फ इलाके में शांति बहाली के लिए है.
टिलरसन पाकिस्तान से पहले अफगानिस्तान बिना किसी घोषणा के ही जा पहुंचे. वहां उन्होंने अफगानिस्तान के लिए अमेरिकी प्रतिबद्धता का जिक्र किया और यह चेतावनी भी जारी की कि अमेरिका ने पाकिस्तान से चरमपंथियों के बारे में "बिल्कुल स्पष्ट आग्रह" किया है. टिलरसन ने पाकिस्तानी अधिकारियों की सराहना भी की जिन्होंने चरमपंथियों से लड़ते हुए अपनी जान गंवाई है.
रेक्स टिलरसन पाकिस्तान में महज कुछ घंटों के लिए ही रुके. उनका यह भी कहना है कि अमेरिका चरमपंथियों के लिए किसी भी सुरक्षित पनाह को स्वीकार नहीं करेगा. इसके साथ ही उन्होंने चरमपंथियों से लड़ाई में भारत से मिले सहयोग के लिए उसका आभार भी जताया. टिलरसन ने कहा, "आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में अमेरिका भारत के कंधे से कंधा मिला कर चलेगा." भारत ने अमेरिका के रुख का स्वागत किया है और कहा है कि अमेरिका के साथ गहराते रिश्तों के बारे में उसकी भी यही सोच है.
पाकिस्तान: दहशत के दस साल
अफगानिस्तान पर 2001 में तालिबान के खिलाफ अमेरिकी कार्रवाई के बाद से पाकिस्तान में इस्लामी कट्टरपंथियों ने हजारों लोगों की जान ली है. यहां तस्वीरों में पिछले एक दशक के कुछ प्रमुख कट्टरपंथी हमले.
तस्वीर: picture-alliance/dpa/N. Khawer
2017- शाहबाज कलंदर की मजार पर हमला
सिंध प्रांत के सेहवान में 16 फरवरी 2017 को एक सूफी संत शाहबाज कलंदर की मजार को निशाना बनाया जिसमें 70 से ज्यादा लोग मारे गए. आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट ने हमले की जिम्मेदारी ली है.
तस्वीर: Getty Images/AFP/Y. Nagori
2016 - क्वेटा पुलिस ट्रेनिंग कॉलेज
24 अक्टूबर को क्वेटा के पुलिस ट्रेनिंग कॉलेज पर तीन आतंकवादियों ने हमला किया. इस हमले में 60 से ज्यादा कैडेटों की मौत हो गई. इस साल के सबसे भयानक हमलों में से एक में तीनों आत्मघाती हमलावरों को मार डाला गया.
तस्वीर: picture-alliance/dpa/J. Taraqai
2016 - क्वेटा में अस्पताल पर हमला
आतंकवादियों ने 8 अगस्त 2016 को क्वेटा के सरकारी अस्पताल पर आत्मघाती हमला किया. फायरिंग और उसके बाद हुए आत्मघाती हमले में 70 लोग मारे गए. निशाना वकीलों को बनाया गया था जो अस्पताल में बार एसोसिएशन के प्रमुख बिलाल अनवर कासी की लाश के साथ आए थे. उन्हें अज्ञात लोगों ने गोली मार दी थी.
तस्वीर: Getty Images/AFP/B. Khan
2016 - लाहौर में पार्क पर हमला
27 मार्च 2016 को लाहौर में एक लोकप्रिय पार्क पर आत्मघाती हमला हुआ जिसमें 75 लोग मारे गए. हमला ईसाई समुदाय पर लक्षित था जो ईस्टर मना रहे थे. मृतकों में 14 लोगों की शिनाख्त ईसाइयों के रूप में हुई, बाकी मुसलमान थे. तहरीके तालिबान से जुड़े गुट जमात उल अहरार ने जिम्मेदारी ली.
तस्वीर: Getty Images/AFP/A. Ali
2015 - कराची में एक बस को बनाया निशाना
कराची में सफूरा गोठ में 8 बंदूकधारियों ने एक बस पर हमला किया. फायरिंग में 46 लोग मारे गए. मरने वाले सभी लोग इस्माइली शिया समुदाय के थे. प्रतिबंधित उग्रपंथी गुट जुंदलाह ने हमले की जिम्मेदारी ली. हमले की जगह इस्लामिक स्टेट को समर्थन देने वाली पर्चियां भी मिली.
तस्वीर: STR/AFP/Getty Images
2014 - पेशावर में बच्चों पर क्रूर हमला
16 दिसंबर 2014 को तहरीके तालिबान से जुड़े 7 बंदूकधारियों ने पेशावर में आर्मी पब्लिक स्कूल पर हमला किया. आतंकियों ने बच्चों और स्टाफ पर गोलियां चलाईं और 154 लोगों को मार दिया. उनमें 132 बच्चे थे. यह पाकिस्तान में होने वाला अब तक का सबसे खूनी आतंकी हमला था.
तस्वीर: AFP/Getty Images/A Majeed
2013 - पेशावर में चर्च पर हमला
पेशावर में 22 सितंबर 2013 को ऑल सेंट चर्च पर हमला हुआ. यह देश के ईसाई अल्पसंख्यकों पर सबसे बड़ा हमला था. इस हमले में 82 लोग मारे गए. हमले की जिम्मेदारी तहरीके तालिबान पाकिस्तान से जुड़े एक इस्लामी कट्टरपंथी गुट जुंदलाह ने ली.
तस्वीर: Getty Images/AFP/B. Khan
2011 - चारसद्दा में पुलिस पर हमला
13 मई 2011 को खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के चारसद्दा जिले में शाबकदर किले पर दोहरा हमला हुआ. दो आत्मघाती हमलावरों ने एक पुलिस ट्रेनिंग सेंटर के बाहर दस दिन की छुट्टी के लिए बस पर सवार होते कैडेटों पर हमला किया और 98 लोगों की जान ले ली. कम से कम 140 लोग घायल हो गए.
तस्वीर: Getty Images/AFP/H. Ahmed
2010 - कबायली इलाके पर दबिश
उत्तर पश्चिम के मोहमंद जिले में एक आत्मघाती हमलावर ने व्यस्त बाजार पर हमला किया और 105 लोगों की जान ले ली. केंद्र शासित कबायली इलाके में ये हमला 9 जुलाई को हुआ. माना जाता है कि हमले का लक्ष्य कबायली सरदारों की एक मीटिंग थी. जिम्मेदारी तहरीके तालिबान पाकिस्तान ने ली.
तस्वीर: Getty Images/AFP/A. Majeed
2010 - लाहौर नरसंहार
मई 2010 के आतंकी हमले को लाहौर नरसंहार के नाम से भी जाना जाता है. 28 मई को जुम्मे की नमाज के दौरान अल्पसंख्यक अहमदिया संप्रदाय की दो मस्जिदों पर एक साथ हमले हुए. 82 लोग मारे गए. हमले की जिम्मेदारी तहरीके तालिबान पाकिस्तान ने ली.
तस्वीर: Getty Images/N. Ijaz
2010 - वॉलीबॉल मैच को बनाया निशाना
पाकिस्तान के उत्तर पश्चिमी जिले बन्नू के एक गांव में वॉलीबॉल मैच चल रहा था. आतंकवादियों ने इस मैच को भी शांति में नहीं होने दिया. उस पर कार में रखे बम की मदद से आत्मघाती हमला हुआ. हमले में 101 लोग मारे गए. खेल का मैदान कत्लेआम का गवाह बना.
तस्वीर: Getty Images/AFP/N. Azam
2009 - लाहौर का बाजार बना निशाना
दिसंबर 2009 में लाहौर के बाजार में दो बम धमाके किए गए और देश के दूसरे सबसे बड़े शहर के भीड़ भरे बाजार में फायरिंग भी की गई. हमलों में कम से कम 66 लोग मारे गए. मरने वालों में सबसे ज्यादा तादाद महिलाओं की थी. इस हमले के साथ देश का प्राचीन शहर आतंकियों की जद में आ गया था.
तस्वीर: DW/T.Shahzad
2009 - नया निशाना पेशावर
पाकिस्तान के पश्चिमोत्तर में बसे शहर पेशावर के मीना बाजार में एक कार बम का धमाका किया गया. इस धमाके में 125 लोग मारे गए और 200 से ज्यादा घायल हो गए. पाकिस्तान की सरकार ने हमले के लिए तालिबान को जिम्मेदार ठहराया. लेकिन तालिबान और अल कायदा दोनों ने ही हमले में हाथ होने से इंकार किया.
तस्वीर: Getty Images/AFP/A Majeed
2008-राजधानी में लक्जरी होटल पर हमला
कट्टरपंथी आम लोगों पर हमले के तरह तरह के तरीके ईजाद कर रहे थे. एक ट्रक में विस्फोटक भर कर उन्होंने 20 सितंबर 2008 को राजधानी इस्लामाबाद के मैरियट होटल के सामने उसे उड़ा दिया. कम से कम 60 लोग मारे गए और 200 से ज्यादा घायल हो गए. मरने वालों में 5 विदेशी नागरिक भी थे.
तस्वीर: picture-alliance/dpa/O. Matthys
2008-पाकिस्तान की हथियार फैक्टरी पर हमला
वाह में 21 अगस्त 2008 को पाकिस्तान की ऑर्डिनेंस फैक्टरी पर दोहरा आत्मघाती हमला किया गया. हमलों में कम से कम 64 लोग मारे गए. यह पाकिस्तानी सेना के इतिहास में उसके संस्थान पर हुआ अब तक का सबसे खूनी हमला है. तहरीके तालिबान पाकिस्तान के एक प्रवक्ता ने हमले की जिम्मेदारी ली.
तस्वीर: Getty Images/AFP/B. Khan
2007- बेनजीर की वापसी पर बम हमला
सैनिक तानाशाह परवेज मुशर्रफ ने 2008 में चुनाव कराकर सत्ता के बंटवारे का रास्ता चुना था. दो बार प्रधानमंत्री रही बेनजीर भुट्टो चुनाव में भाग लेने निर्वासन से वापस लौटीं. करांची में उनके काफिले पर बम हमला हुआ. वे बाल बाल बची. लेकिन दो महीने बाद 27 दिसंबर को रावलपिंडी में भाग्य ने उनका साथ नहीं दिया.