1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

पाकिस्तान को हराकर भारत विश्वकप के फाइनल में

३० मार्च २०११

पाकिस्तान को हराकर भारत फाइनल में पहुंच गया, जहां उसका मुकाबला श्रीलंका से होगा. भारत की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 260 रन बनाए, जिसके जवाब में पाकिस्तान की टीम 49.5 ओवरों में 231 रनों पर आउट हो गई.

तस्वीर: UNI

और भारत की जीत. जहीर की पांचवी गेंद पर मिसबा आउट, जिन्हें कोहली ने लपका. इस प्रकार इस सनसनीखेज मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 29 रनों से हरा दिया.

पाकिस्तान काफी समय तक मुकाबले में बना रहा, हालांकि रन रेट के हिसाब से वह लगातार भारत के पीछे था. लेकिन जब तक कप्तान अफ्रीदी पिच पर थे, कुछ उम्मीद बनी हुई थी. पाकिस्तानी गेंदबाजों और फील्डरों ने भारत की पारी 260 रनों पर बांध दी थी, लेकिन उसके बल्लेबाज सधी शुरुआत के बावजूद उस लक्ष्य तक पहुंच नहीं सके. लेकिन जिन हालातों में पाकिस्तान की टीम विश्वकप में आई थी, सेमीफाइनल तक उसके सफर की जितनी भी तारीफ की जाए, कम होगी. भारत की तेज गेंदबाजी पहली बार खरी उतरती दिखी, भज्जी को भी विकेट मिले, लेकिन बल्लेबाजी फाइनल में और चुस्त दुरुस्त करनी पड़ेगी. तेंदुलकर की सेंचुरी की सेंचुरी देखने को नहीं मिली, शायद मुंबई में?

49वां ओवर - छक्का - लेकिन बहुत देर से. मुनाफ की गेंद पर इस छक्के के साथ मिसबाह का अर्धशतक. ओवर में कुल सात ही रन. आखिरी ओवर में 30 रनों की जरूरत.

48वां ओवर - पाकिस्तान के 14 रन - जहीर का महंगा ओवर. लेकिन अब भी दो ओवरों में 37 रनों का लक्ष्य, और सिर्फ एक विकेट पाकिस्तान के हाथों में.

47वां ओवर - और उमर गुल भी गए. नेहरा ने अपनी आखिरी विकेट में सिर्फ 2 रन दिए. दस ओवरों में 33 रन देकर 2 विकेट - अश्विन की जगह पर उन्हें लाने का धोनी का जोखिमभरा फैसला सही साबित हुआ.

46वां ओवर - अनिवार्य बैटिंग पावर प्ले. पहली गेंद पर मिसबाह का चौका. जहीर के ओवर मे कुल मिलाकर 8 रन.

45वां ओवर - वहाब रियाज भी गए. नेहरा को मेहनती गेंदबाजी के लिए पहला विकेट. क्या पाकिस्तान 50 ओवर झेल पाएगा? नेहरा के ओवर में सिर्फ एक रन. पाकिस्तान के 200 रन पूरे.

44वां ओवर - भज्जी का दसवां ओवर, मिसबाह का चौका. कुल मिलाकर 7 रन.

43वां ओवर - उम्मीदों से लड़ते हुए नेहरा की पांचवीं गेंद पर वहाब रियाज का चौका. कुल मिलाकर 8 रन.

42वां ओवर - शाहिद अफ्रीदी के साथ पाकिस्तान की उम्मीद पैविलियन वापस! भज्जी की गेंद पर सहवाग ने लपका. अब वहाब रियाज मैदान में. ओवर में सिर्फ 3 रन.

41 वां ओवर - जहीर के ओवर में 4 रन. पाकिस्तान की रन रेट 4.41. जरूरत 8.88.

40वां ओवर - दूसरी गेंद पर मिसबा का चौका. चीथी गेंद पर अफ्रीदी आउट होते होते बचे. कैच लेने की कोशिश मे नेहरा की उंगली में चोट. ओवर में कुल 9 रन. नेहरा की बेहतरीन फील्डिंग.

39वां ओवर - जहीर की वापसी. पांच रन.

38वां ओवर - मैच में मोड़? अफ्रीदी के चौके के साथ युवराज के ओवर में कुल मिलाकर 11 रन.

37वां ओवर - अब्दुल रज्जाक बोल्ड आउट. मुनफ दूसरा विकेट मिला. शाहिद अफ्रीदी मैदान में. ओवर में पाकिस्तान को चार रन मिले.

36वां ओवर - युवराज ने दो रनों पर पाकिस्तान को बांध रखा. अब जीत के लिए प्रति ओवर 8.07 रन चाहिए.

35वां ओवर - मुनफ के ओवर में सिर्फ 2 रन.

34वां ओवर - उमर अकमल बोल्ड आउट!!! पहली ही गेंद पर भज्जी ने पाकिस्तान का पांचवा विकेट चटखाया. उमर ने 29 रन बनाए. अफ्रीदी के बदले रज्जाक मैदान में. ओवर में सिर्फ 2 रन.

33वां ओवर - मुनफ पटेल के ओवर में सिर्फ 1 रन. पाकिस्तान को जीत के लिए प्रति ओवर 7 रनों की जरूरत. उमर और मिसबा की साझेदारी पर दारोमदार. अभी अफ्रीदी और रज्जाक जैसे तेज तर्रार बल्लेबाज इंतजार में.

32वां ओवर - उमर अकमल की वजह से युवराज सांसत में. तीसरी गेंद पर छक्के के साथ ओवर में कुल 9 रन.

31वां ओवर - नेहरा ने अपने ओवर में सिर्फ 2 रन दिए.

30वां ओवर - उमर अकमल की आतिशबाजी. पहली गेंद पर पर चौके के बाद तीसरी गेद पर मैच का पहला छक्का. युवराज ने पने ओवर में 12 रन दिए. पाकिस्तान के लिए पारी में अब तक का सबसे सफल ओवर.

29वां ओवर - नेहरा ने अपने ओवर में सिर्फ एक रन दिया.

28वां ओवर - दूसरी गेंद पर युवराज ने रन आउट का मौका गंवाया. कुल मिलाकर 5 रन.

27वां ओवर - भज्जी के सातवें ओवर में 6 रन.

26वां ओवर - युवराज को दूसरा विकेट. यूनुस खान 13 रन बनाकर आउट. नए बल्लेबाज उमर अकमल.

25वां ओवर - भज्जी के ओवर में तीन सिंगल्स. पाकिस्तान को जीत के लिए अब प्रति ओवर 6.20 रन बनाने हैं.

24वां ओवर - असद शफीक 30 रन बनाकर युवराज की पांचवी गेंद पर आउट. ओवर में कुल तीन रन. नए बल्लेबाज मिसबाह उल हक.

23वां ओवर - पाकिस्तान के सौ रन पूरे. जहीर ने इस ओवर में 6 रन दिए. पाकिस्तान के दो विकेट खोकर सौ रन.

22 वां ओवर - युवराज के ओवर में सिर्फ 1 रन. पाकिस्तान को अब प्रति ओवर 5.96 रनों की जरूरत.

21वां ओवर - विकेट की तलाश में जहीर को गेंद, लेकिन विकेट नहीं मिला, रन बने चार.

20वां ओवर - युवराज के हाथों में पहली बार गेंद. पांच सिंगल्स. पाकिस्तान का स्कोर दो विकेट खोकर 89 रन. भारत के 20 ओवरों में दो विकेट पर 119 रन बने थे.

19वां ओवर - भज्जी के ओवर में चार सिंगल्स.

18वां ओवर - गेंद नेहरा के पास. कुल मिलाकर 3 रन.

17वां ओवर - भज्जी की पहली गेंद पर चौका. कुल मिलाकर 5 रन.

16वां ओवर - मुनफ की तीसरी गेंद पर धोनी ने हफीज को लपका. आखिरी गेंद पर दो रन. नए बल्लेबाज यूनुस खान.

15वां ओवर – भज्जी की दूसरी गेंद पर असद शफीक का चौका. कुल मिलाकर 7 रन. पाकिस्तान का स्कोर एक विकेट खोकर 70 रन. भारत के पहले 15 ओवरों में 99 रन बने थे.

14वां ओवर – मुनफ का और भारतीय टीम का पहला मेडेन ओवर. पाकिस्तान की रन रेट 4.50.

13वां ओवर – भज्जी ने दिए चार सिंगल्स. पाकिस्तान का स्कोर एक विकेट पर 63 रन.

12वां ओवर – पटेल की दूसरी गेंद पर हफीज का चौका.

11वां ओवर – स्पिन की शुरुआत, गेंद भज्जी के हाथों मं. भारतीय पारी में सईद अजमल 9वें ओवर में ही आ चुके थे. दूसरी गेंद पर भज्जी से एक मुश्किल कैच छूटा. कुल मिलाकर दो रन.

दस ओवरों में पाकिस्तान के 1 विकेट पर 52 रन. भारत के पहले दस ओवरों में 1 विकेट पर 73 रन बने थे. अब बोलिंग पावर प्ले.

10वां ओवर - मोहम्मद हफीज ने चौका मारकर मुनफ की पहली गेंद का स्वागत किया. आखिरी गेंद पर फिर एक चौका.

9वां ओवर - कामरान अकमल जहीर की 6ठी गेंद पर आउट. ओवर में सिर्फ 1 रन. पाकिस्तान का स्कोर 1 विकेट पर 44 रन. नए बल्लेबाज असद शफीक.

8वां ओवर - नेहरा की तीसरी गेंद पर चौके के साथ कुल मिलाकर पांच रन.

7वां ओवर - पटेल की तीसरी गेंद पर हफीज का चौका, आखिरी गेंद पर कामरान का चौका. कुल मिलाकर 9 रन.

6ठा ओवर - नेहरा की कसी गेंदबाजी, सिर्फ एक रन. चौथी गेंद पर रन आउट की अपील, लेकिन कामरान समय पर क्रीज के अंदर.

भारत के पहले पांच ओवर में 47 रन बने थे, पाकिस्तान के अब तक 28 रन

5वां ओवर - मुनफ पटेल की अच्छी शुरुआत, सिर्फ 2 रन

चौथा ओवर - नेहरा की पहली गेंद पर हफीज की बेहतरीन शॉट, चार रन. कुल मिलाकर 6 रन.

तीसरा ओवर - पहली गेंद पर 3, तीसरे गेंद पर चौका, कुल मिलाकर 8 रन - पाकिस्तान के लिए बेहद जरूरी, पिच बाद में धीमी हो सकती है.

दूसरा ओवर - दूसरे ओवर में नेहरा ने चौका मारने का कोई मौका नहीं दिया. तीसरा गेंद काफी खतरनाक था, थोड़ी सी किस्मत के साथ नेहरा ऑफ स्टंप चटखा सकते थे. कुल 6 रन बने.

पहला ओवर - पहली ही गेंद पर चौका मारते हुए कामरान अकमल ने पाकिस्तानी जवाब की शुरुआत की. चार डॉट गेंदों के बाद अंतिम गेंद पर भी चार रन बने.

रिपोर्ट: उज्ज्वल भट्टाचार्य

संपादन: ए कुमार

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें
डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें