1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

पाकिस्तान चीन की एटमी दोस्ती से भारत चिंतित

१३ फ़रवरी २०११

भारत ने चीन से कहा है कि वह पाकिस्तान के साथ परमाणु सहयोग करते वक्त भारतीय पक्ष की चिंताओं का ख्याल रखे. पाकिस्तान को दिए जा रहे परमाणु सहयोग को भारत ने संवेदनशील माना है और चीन से इस पर पारदर्शिता बरतने को कहा है.

तस्वीर: AP

न्यूयॉर्क में भारत चीन रिश्तों पर बात करते हुए भारतीय विदेश सचिव निरुपमा राव ने कहा कि नई दिल्ली पाकिस्तान और अन्य देशों के संबंधों के खिलाफ नहीं है. लेकिन चीन और पाकिस्तान की दोस्ती में कुछ ऐसे मुद्दे हैं जिन्हें लेकर भारत की चिंता वाजिब है.

तस्वीर: picture alliance/dpa

विदेश सचिव के मुताबिक चीन पाकिस्तान के परमाणु कार्यक्रम की इच्छा को समर्थन देता है. यह एक ऐसा मुद्दा है जिस पर भारत चीन से ज्यादा साफ और पारदर्शी रुख चाहता है. राव के मुताबिक इस मुद्दे पर नई दिल्ली बीजिंग से बातचीत को भी तैयार है.

तस्वीर: AP

हाल ही में ऐसी रिपोर्टें आई हैं कि चीन पाकिस्तान में चौथा परमाणु संयंत्र बनाने जा रहा है. यह परमाणु संयंत्र पाकिस्तानी पंजाब प्रांत के खुशाब में बनाया जाएगा. मशहूर अमेरिकी अखबार वॉशिगटन पोस्ट का कहना है कि, ''अगर पुष्टि हो जाती है तो, यह नया रिएक्टर परमाणु हथियारों को आधुनिक करने की पाकिस्तान की इच्छा को एक कदम और आगे बढ़ाएगा.''

रिपोर्ट: पीटीआई/ओ सिंह

संपादन: एन रंजन

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें