1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

पाकिस्तान ने परमाणु क्षमता वाले मिसाइल का परीक्षण किया

२९ अप्रैल २०११

पाकिस्तान ने शुक्रवार को कम दूरी तक मार करने वाले मिसाइल हत्फ 7 का परीक्षण किया है. इसमें परंपरागत हथियारों के अलावा परमाणु हथियार ले जाने की भी क्षमता है.

सेना प्रवक्ता अतहर अब्बास
सेना प्रवक्ता अतहर अब्बासतस्वीर: AP

हत्फ 7 मिसाइस का दूसरा नाम राड मिसाइल भी है. अरबी भाषा में इसका मतलब होता है बिजली की चमक. पाकिस्तान के सेना प्रवक्ता मेजर जनरल अतहर अब्बास ने कहा, "राड मिसाइल रणनीतिक और परम्परागत हथियारों को 350 किलोमीटर की दूरी तक ले जा सकता है. यह मिसाइल को रडार के जरिए पकड़ पाना मुश्किल काम है क्योंकि यह जमीन के करीब छोटी ऊंचाईयों पर उड़ता है और छुप कर वार कर करता है. इसे आराम से चलाया जा सकता है और इसकी निशाना लगाने की क्षमता बहुत ही सटीक है."

तस्वीर: AP

हत्फ 7 या राड मिसाइल को पाकिस्तान के स्ट्रैटजिक मिसाइल ग्रुप ने एक अज्ञात जगह से मिसाइल का परीक्षण किया है. इसका पहला परीक्षण 2007 में किया गया था. अब्बास ने कहा, "इस मिसाइल को आकाश से भी छोड़ा जा सकता है. इस मिसाइल ने पाकिस्तान की रणनीतिक क्षमता को काफी ज्यादा बढ़ा दिया है." इसी महीने पाकिस्तान ने हत्फ श्रेणी के एक और मिसाइल का परीक्षण किया था. हत्फ 9 नाम के इस मिसाइल की रेंज 60 किलोमीटर है. ये मिसाइल भी परंपरागत हथियारों के साथ ही परमाणु हथियार ले जाने में सक्षम है.

माना जाता है कि पाकिस्तान के मिसाइल परीक्षण अकसर भारत को देखते हुए किए जाते हैं. दोनों देशों के पास परमाणु क्षमता है और 1947 में ब्रिटेन से आजादी के बाद वे कश्मीर को लेकर आपस में तीन युद्ध लड़ चुके हैं.

रिपोर्टः एजेंसियां/एमजी

संपादनः एन रंजन

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें
डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें