1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

पाकिस्तान ने बांग्लादेश को 139 रन से रौंदा

२२ जून २०१०

शाहिद अफरीदी की तूफानी पारी की मदद से पाकिस्तान ने एशिया कप के एकतरफा और बेजरूरी मैच में बांग्लादेश को 139 रन से हरा दिया. दोनों ही टीम टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी हैं. इसलिए इस मैच के नतीजे का कोई असर नहीं होगा.

अफरीदी का तूफानतस्वीर: AP

पाकिस्तान की इस जीत का एशिया कप के नतीजों पर कोई असर नहीं पड़ने वाला है. क्योंकि भारत ने पहले ही अफरीदी की टीम को हरा कर मुकाबले से आउट कर दिया है. बांग्लादेश शुरू के अपने दोनों मैच हार ही चुका था. टूर्नामेंट का तीसरा मैच भी वह हार गया. पाकिस्तान ने उसकी एक न चलने दी.

नहीं चले बांग्लादेशी बल्लेबाजतस्वीर: AP

कप्तान शाहिद अफरीदी के 60 गेंदों में ताबड़तोड़ 124 रन जोड़ दिए. उनकी इस पारी की मदद से पाकिस्तान ने पहले खेलते हुए 385 रनों का विशालकाय स्कोर खड़ा किया.

अफरीदी के प्रदर्शन के आगे सब फीके पड़ गए. उन्होंने 17 चौकों और 4 छक्कों से बांग्लादेश के गेंदबाजों की बखिया उधेड़ दी. अंतरराष्ट्रीय वनडे क्रिकेट में ये छठा सबसे तेज़ शतक रहा और एशिया कप का पहला सबसे तेज़. मैन ऑफ द मैच शाहिद अफरीदी ने इसी मैच में अपने करियर के सबसे ज्यादा छक्के मारे. अब उनके कुल छक्कों की संख्या 272 हो गई है जो कि श्रीलंका के सनत जयसूर्या से भी ज़्यादा है.

पाकिस्तान के ओपनर इमरान फरहात और शाहजैब हसन ने 75 गेंदों में 81 रनों की पारी खेली. इस तरह सात विकेट खोकर ओवर खत्म होते होते पाकिस्तान ने 385 रनों का पहाड़ बांग्लादेश के सामने खड़ा कर दिया. इस स्कोर ने 1996 में श्रीलंका के नौ विकेट पर 371 रनों को पीछे छोड़ दिया. वैसे देखा जाए तो पाकिस्तान के सभी बल्लेबाज़ों ने शानदार प्रदर्शन किया. शाहज़ैब ने 38 गेंदों में 50 रन बनाए तो फरहात ने 66 गेंदों में 77 रन ठोंके.

जवाब में बांग्लादेश की पारी 246 रनों पर ही सिमट गई. जुनैद सिद्दिकी ने 97 और इमरुल काइस ने 66 रन बनाए. हालांकि पाकिस्तान और बांग्लादेश दोनों ही टीमें फाइनल में नहीं पहुंच सकी है. एशिया कप का फाइनल गुरुवार को भारत और श्रीलंका के बीच होगा.

रिपोर्टः एजेंसियां/आभा एम

संपादनः एन रंजन

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें