1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

पाकिस्तान ने भारत के विमान गिराने का दावा किया

२७ फ़रवरी २०१९

पाकिस्तान का दावा है कि उसने भारतीय वायुसेना के दो लड़ाकू विमान गिराए हैं और एक पायलट को गिरफ्तार किया है. भारत ने खंडन किया और कहा उसके सारे पायलट सुरक्षित. बडगाम में एक भारतीय विमान गिरा.

Pakistan schießt zwei indische Flugzeuge über Kaschmir-Region ab
तस्वीर: picture-alliance/dpa/AA/F. Khan

पाकिस्तान ने भारत के दो लड़ाकू विमानों को मार गिराने और एक पायलट को गिरफ्तार करने का दावा किया है. भारत का कहना है कि पाकिस्तानी लड़ाकू विमानों ने भारतीय वायु सीमा का उल्लंघन किया और भारतीय विमानों ने उन्हें वापस लौटा दिया. इस बीच नियंत्रण रेखा पर गोलीबारी चल रही है जिसमें छह आम लोगों के मारे जाने की अपुष्ट खबरें में आ रही हैं.

पाकिस्तान सेना के प्रवक्ता मेजर जनरल आसिफ गफूर ने कहा है कि पाकिस्तानी सेना ने भारतीय पायलट को जमीन पर पकड़ा. उनका यह भी कहना है कि भारतीय वायु सेना के एक विमान पाक प्रशासित कश्मीर में जबकि दूसरा भारतीय नियंत्रण वाले इलाके में गिरा है. आसिफ गफूर ने ट्वीट किया है, "पीएएफ ने पाकिस्तानी वायु सीमा में भारत के दो लड़ाकू विमान मार गिराए हैं."

तस्वीर: picture-alliance/dpa/AA/F. Khan

इधर भारतीय वायु सेना के प्रवक्ता अनुपम बनर्जी ने दिल्ली में कहा कि उन्हें पाकिस्तान से आ रहे बयान के बारे में कोई जानकारी नहीं है. इससे पहले वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मुनीर खान ने बताया कि भारतीय वायु सेना का एक विमान भारत प्रशासित कश्मीर में में गिरा है लेकिन उन्हें जान माल के नुकसान के बारे में कोई जानकारी नहीं है. एक और पुलिस अधिकारी एसपी पाणी ने बताया कि बडगाम इलाके में भारतीय वायु सेना का एक लड़ाकू विमान गिरा है और दमकल विभाग के कर्मचारी इस हादसे के बाद लगी आग बुझाने में जुटे हैं. प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि सैनिकों ने आम लोगों को प्रभावित इलाके से दूर रखने के लिए हवा में फायरिंग भी की है.

पाकिस्तानी पुलिस के स्थानीय अधिकारी मोहम्मद अल्ताफ का कनहा है कि बुधवार को नियंत्रण रेखा पर हुई फायरिंग में छह लोगों की मौत हुई है जिनमें बच्चे भी शामिल हैं. पाकिस्तान के नियंत्रण वाले कश्मीर के कोटली गांव के लोग इस गोलीबारी की चपेट में आए हैं. नई दिल्ली में भारतीय अधिकारियों का कहना है कि नियंत्रण रेखा की गोलीबारी में भारत के पांच सैनिक जख्मी हुए हैं. भारतीय सेना के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल देवेंदर आनंद ने कहा कि पाकिस्तानी सैनिकों ने भारतीय सेना के ठिकानों को निशाना बना कर पूरी रात फायरिंग की है. भारतीय सेना की तरफ से जारी बयान में कहा गया है पाकिस्तान ने, "गुस्से और निराशा में बिना किसी उकसावे के युद्धविराम का उल्लंघन किया है."

मंगलवार को भारतीय वायुसेना की पाकिस्तानी इलाके में हुई कार्रवाई के बाद पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान नेशनल कमांड अथॉरिटी की बुधवार को बैठक कर रहे हैं जिसमें जवाबी कार्रवाई पर चर्चा होने की बात कही जा रही है. उधर भारत की विदेश मंत्री सुषमा स्वराज का कहना है कि भारत युद्ध करने की इच्छा नहीं रखता और वह जिम्मेदारी और संयम बरतेगा.

एनआर/ओएसजे (एपी, रॉयटर्स)

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें