1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें
विवाद

पाकिस्तान ने माना, भारत ने बम गिराए

२६ फ़रवरी २०१९

पाकिस्तान की सेना ने स्वीकार किया है कि भारत के लड़ाकू विमानों ने नियंत्रण रेखा पार कर उसके इलाके में बम गिराए हैं. पाकिस्तान के राष्ट्रपति ने भारत को चेतावनी दी है.

Pakistan Imran Khan ist neuer Premierminister
तस्वीर: Reuters/National Assembly Handou

भारतीय वायुसेना के कश्मीर में नियंत्रण रेखा पार कर हवाई हमले करने के बाद पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने थल सेना, वायुसेना और नौसेना प्रमुखों के साथ बैठक की.

वहीं पाकिस्तान के राष्ट्रपति आरिफ अल्वी ने भारत पर उन्माद का आरोप लगाया है. मीडिया और विवाद पर अंतरराष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए अल्वी ने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि ऐसी कोशिशें "युद्ध की ओर बढ़" सकती है. राष्ट्रपति ने कहा कि पाकिस्तान अपनी रक्षा करना जानता है.

पाकिस्तान के राष्ट्रपति आरिफ अल्वीतस्वीर: picture-alliance/AP Photo/A. Naveed

इस बीच पाकिस्तान ने स्वीकार किया है कि भारत के लड़ाकू विमानों ने नियंत्रण रेखा पार कर उसके इलाके में हवाई हमले किए हैं. पाकिस्तानी सेना के मेजर जनरल आसिफ गफूर के मुताबिक, भारत के सैन्य विमानों ने नियंत्रण रेखा में घुसपैठ की. घुसपैठ पाकिस्तान प्रशासित कश्मीर के मुजफ्फराबाद सेक्टर में हुई.

मेजर जनरल गफूर के मुताबिक, "भारतीय वायुसेना ने नियंत्रण रेखा का उल्लंघन किया. पाकिस्तान की एयरफोर्स ने फौरन कार्रवाई की और भारतीय विमान वापस लौट गए."

कुछ तस्वीरें ट्वीट करते हुए गफूर ने लिखा, "जल्दबाजी में भागने की कोशिश के दौरान भारतीय एयक्राफ्ट में लदे बम खुले इलाके में गिरें."

पाकिस्तानी सेना का दावा है कि हमले में कोई हताहत नहीं हुआ है. हमलों के कुछ घंटों बाद पाकिस्तान प्रशासित कश्मीर में रहने वाले 25 साल के एक युवक मुहम्मद अजमल ने कहा, "हमने पेड़ों को गिरते हुए देखा और एक घर को नुकसान पहुंचा और जिन जगहों पर बम गिरे वहां चार गड्ढे हो गए."

विशेषज्ञों का कहना है कि पाकिस्तान की सीमा में काफी अंदर तक घुसकर हवाई हमले करने से तनाव और बढ़ेगा. हालांकि पाकिस्तानी सेना का दावा है कि हमले नियंत्रण रेखा के भीतर तीन से चार मील के इलाके में हुए हैं.

इस बीच पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने जापान का दौरा टाल दिया है. पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय के मुताबिक "संवेदनशील हालात" के चलते दौरा टाला गया है.

ओएसजे/एए (एएफपी, एपी, रॉयटर्स)

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें