1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

पाकिस्तान पुलिस पर तालिबान दंपति का हमला

२६ जून २०११

पाकिस्तान में एक तालिबान उग्रवादी ने अपनी पत्नी के साथ मिलकर दक्षिण वजीरिस्तान के एक पुलिस थाने पर आत्मघाती हमला किया है. हमले में 12 पुलिसकर्मी मारे गए हैं.

तस्वीर: AP

दोनों हमलावर बंदूकों और बारूदी गोलों के साथ पुलिस थाने के परिसर में घुसे जहां उन्होंने कई घंटों तक पुलिसकर्मियों को बंदी रखा. उग्रवादी और उसकी पत्नी ने फिर पांच पुलिसकर्मियों की गोलियों से हत्या की और कमांडो के वहां पहुंचने के बाद उन्होंने अपने आप को बमों से उड़ा लिया. विस्फोट में घायल हुए सात पुलिसकर्मियों की भी मौत हो गई है.

तालिबान के एक प्रवक्ता एहसानुल्लाह एहसान ने कहा कि हमला पिछले महीने अल कायदा प्रमुख ओसामा बिन लादेन पर हमले और उसकी हत्या का बदला है. रॉयटर्स समाचार एजेंसी को एहसान ने बताया, "हमालावर पति-पत्नी थे. हम अलग अलग रणनीतियों पर अमल कर हमला करेंगे."

2 मई को पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद के पास एबटाबाद में बिन लादेन को मारे जाने के बाद तालिबान लगातार पाकिस्तानी सुरक्षा बलों पर हमला कर रहे हैं. तालिबान आम तौर पर महिला हमलावरों का इस्तेमाल नहीं करते लेकिन माना जा रहा है कि वे पाकिस्तान की सरकार को अस्थिर बनाने की कोशिश कर रहे हैं.

पिछले महीने कराची के मुख्य नौसेना शिविर पर तालिबान उग्रवादियों ने हमला किया था जिसमें करीब 100 लोगों की जानें गईं. पाकिस्तान के पश्चिमोत्तर में भी तालिबान हमलावरों ने कई हमले किए हैं.

रिपोर्टः एजेंसियां/एमजी

संपादनः महेश झा

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें
डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें