पाकिस्तान में ऐसे मनी दिवाली
इन देशों में भी मनाई जाती है दिवाली
इन देशों में भी मनाई जाती है दिवाली
दिवाली हिंदुओं का सबसे बड़ा त्योहार माना जाता है और भारत में इसकी धूम देखते ही बनती है. हालांकि दुनिया में और भी मुल्क हैं जहां दिवाली बेहद हर्षोल्लास से मनाई जाती है. कुछ देशों में तो दिवाली पर सरकारी छुट्टी भी होती है.
नेपाल
भारत का पड़ोसी देश नेपाल बहुत धूमधाम से दिवाली मनाता है. हिंदू बहुल नेपाल में दिवाली को तिहार कहते हैं और यहां ये पर्व पांच दिन तक मनाया जाता है. स्थानीय लोग लक्ष्मी के साथ-साथ गाय और कुत्ते जैसे कुछ जानवरों की पूजा भी करते हैं. लोग घर-घर जाकर मिठाई बांटते हैं.
सिंगापुर
दीपावली सिंगापुर में रहने वाले हिंदू समुदाय के चलते यहां काफी मशहूर हो गया है. सिंगापुर में भी त्योहार के दिन राष्ट्रीय अवकाश होता है. सड़कों और घरों में लगी जगमग लाइटें शहर की रौनक और बढ़ा देती है. लोग पांरपरिक परिधानों में हिंदू भगवानों की पूजा करते हैं.
मलेशिया
मलेशिया एक इस्लामिक देश है, लेकिन यहं दिवाली मनाने वाले भी कम नहीं. दिवाली के दिन मलेशिया में भी छुट्टी होती है. सिंगापुर की तरह मलेशिया की राजधानी कुआलालम्पुर में भी रहने वाला भारतीय समुदाय दिवाली मनाता है. देश में बने भारतीय रेस्तरां इस मौके पर विशेष मेन्यू भी पेश करते हैं.
फिजी
फिजी में बड़ी संख्या में भारतीय मूल के लोग रहते हैं और इसलिए यहां के लिए दिवाली खास बन गई है. दिवाली का दिन फिजी में राष्ट्रीय अवकाश का दिन है. यहां लोग मोमबत्तियां जलाकर ये त्यौहार मनाते हैं.
मॉरिशस
अफ्रीकी महाद्वीप में स्थित मॉरिशस में भी बड़ी संख्या में हिंदू बसते हैं. हिंदुओं के अलावा यहां का गैर हिंदू समुदाय भी दिवाली की रौनक में शामिल होता है. यह त्योहार यहां करीब एक हफ्ते तक चलता है. दिवाली के दिन मॉरिशस में भी राष्ट्रीय अवकाश होता है
श्रीलंका
बौद्ध धर्म को मानने वाले श्रीलंका का हिंदुओं के धार्मिक ग्रंथ रामायण में जिक्र आता है. यहां तकरीबन 13 फीसदी जनसंख्या हिंदुओं की भी है जो दिवाली मनाते हैं. लोग यहां मिठाई बांट कर, घरों में दीप जला कर और पटाखे चला कर दिवाली मनाते हैं. यहां भी दिवाली का दिन छुट्टी का होता है.
अमेरिका
एशिया से बड़ी संख्या में आप्रवासी अमेरिका जाते हैं, जिसमें भारतीयों का भी अच्छा खासा हिस्सा है. अमेरिका जाकर बसे भारतीयों ने दिवाली को यहां मशहूर कर दिया है. देश के कुछ बड़े शहरों में दिवाली के मौके पर परेड भी होती है.