1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

पाकिस्तान में कार बम धमाका

२४ मार्च २०११

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वाह प्रांत में एक कार बम धमाका हुआ है. धमाके में आत्मघाती हमलावर समेत छह लोगों की मौत हुई. धमाका इतना शक्तिशाली था कि पुलिस स्टेशन का एक हिस्सा और कई घर तबाह हो गए.

तस्वीर: AP

कार में सवार आत्मघाती हमलावर ने दोअबा शहर के पुलिस स्टेशन को निशाना बनाया. विस्फोटकों से भरी कार सीधे पुलिस स्टेशन की तरफ बढ़ी और धमाका हो गया. वरिष्ठ पुलिस अधिकारी अब्दुल राशिद ने कहा, ''हमलावर विस्फोटकों से भरी कार से आया और पुलिस स्टेशन के पास पहुंचते ही उसने खुद को उड़ा लिया. पांच लोगों की मौत हुई है और 25 घायल हुए हैं.''

पुलिस के मुताबिक हमलावर सीधे पुलिस स्टेशन में कार घुसाना चाहता था. लेकिन बैरीकेड लगे होने की वजह से कार अंदर नहीं आ सकी. बैरीकेड पर धमाका होने के वाबजूद पुलिस स्टेशन का एक हिस्सा पूरी तरह से ढह गया. आस पास के कम से कम दस घरों को भी काफी नुकसान पहुंचा है.

फिलहाल धमाके की जिम्मेदारी किसी ने नहीं ली है. पाकिस्तान में 2007 में लाल मस्जिद पर हुई सैन्य कार्रवाई के बाद से आत्मघाती हमलों की बाढ़ सी आ गई है. सरकार के मुताबिक आत्मघाती हमलों में बीते चार साल में 4,100 लोगों की मौत हो चुकी है. ज्यादातर धमाकों के लिए पाकिस्तानी तालिबान को जिम्मेदार ठहराया जाता है. ज्यादातर मामलों में तालिबान जिम्मेदारी भी ले चुका है.

अफगान सीमा से सटे इस इलाके को तालिबान और अलकायदा का गढ़ माना जाता है. पाकिस्तानी सेना तालिबान के खिलाफ अभियान छेड़े हुए हैं. अमेरिका भी ड्रोन हमले कर रहा है. अधिकारी कहते हैं कि सेना की कार्रवाई का बदला लेने के लिए ही तालिबान ऐसे हमले कर रहा है.

रिपोर्ट: एजेंसियां/ओ सिंह

संपादन: आभा एम

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें
डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें