तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान ने तेज संगीत बजाने, पोलियो टीकाकरण और महिलाओं के अकेले बाहर निकलने खिलाफ चेतावनी दी है. प्रतिबंधित संगठन ने ऐसे लोगों को निशाना बनाने की धमकी दी है.
विज्ञापन
पाकिस्तान के स्थानीय मीडिया के अनुसार तहरीक-ए-तालिबान (टीटीपी) ने फरमान जारी करते हुए इस चेतावनी पर गौर नहीं करने वाले को गंभीर परिणाम भुगतने को भी कहा है. पाकिस्तान के उत्तरी वजीरिस्तान जिले के मुख्यालय मिरामशाह में लोगों को बुधवार को एक पेज पर उर्दू में लिखा संदेश मिला, जिसमें उन्हें इन सभी बातों के बारे में आगाह किया गया है.
संदेश में लिखा गया है, "हम आपको याद दिलाते हैं कि तालिबान द्वारा इससे पहले कई बार जारी किए गए इसी तरह के बयान को लोगों ने अनसुना कर दिया था. मगर इस बार हम तालिबान के आदेश का उल्लंघन करने वालों को निशाने पर लेने जा रहे हैं."
पाकिस्तान के प्रमुख अंग्रेजी अखबार डॉन अखबार के मुताबिक फरमान में महिलाओं को अकेले बाहर निकलने पर गंभीर नतीजे भुगतने की चेतावनी दी गई है. संदेश में कहा गया है, "महिलाओं को अपने घरों से बाहर नहीं जाना चाहिए, क्योंकि यह हमारे समाज के लिए हानिकारक है. प्रत्येक तीन लोगों में मुजाहिदीन का एक मुखबिर है. लोगों में यह गलत धारणा है कि हम हमारे आदेश की पालना नहीं करने वालों के बारे में नहीं जान सकेंगे. हमारे आदेश का पालन करें या सबसे बुरे परिणामों का सामना करने के लिए तैयार रहें."
डॉन की रिपोर्ट के अनुसार प्रतिबंधित संगठन टीटीपी के पत्र में कहा गया, "डीजे का कोई उपयोग नहीं होगा, न तो घर के अंदर और न ही खुले स्थानों पर. चेतावनी की अनदेखी करने वाले लोग गंभीर परिणामों के लिए खुद जिम्मेदार होंगे." पोलियो टीकाकरण अभियान के खिलाफ भी धमकी दी गई है. चेतावनी में कहा गया है कि "पोलियो कर्मचारी बच्चों की उंगलियों पर निशान लगाएं लेकिन दवा न पिलाएं. जो ऐसा नहीं करेगा, उसे गंभीर परिणाम भुगतना होगा."
आतंकवाद दुनिया भर में हजारों जानें ले रहा है. आतंकी संगठनों में एक दूसरे से आगे निकलने की होड़ सी लगी हुई है. एक नजर सबसे खूनी आतंकवादी संगठनों पर.
तस्वीर: Getty Images/AFP/I. Lieman
1. बोको हराम
जी हां, इस्लामिक स्टेन नहीं, बोको हराम. यह दुनिया का सबसे घातक आतंकी संगठन है. अबु बकर शेकाऊ के इस संगठन ने अकेले 2014 में ही 6,644 लोगों की जान ली. 1,742 लोग घायल हुए. सैकड़ों लड़कियों को अगवा किया.
तस्वीर: picture-alliance/AP Photo/S.Alamba
2. इस्लामिक स्टेट
इस्लामिक स्टेट द्वारा मारे गए लोगों की संख्या भले ही बोको हराम से कम हो, लेकिन इस संगठन को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर दुनिया के लिए सबसे बड़ा खतरा माना जा रहा है. 2015 में इस्लामिक स्टेट ने 6,073 लोगों को मारा. कुल 5,799 आतंकी हमले किये. अबु बकर बगदादी का यह संगठन यूरोप, सीरिया, इराक, तुर्की और बांग्लादेश में सक्रिय है.
तस्वीर: picture-alliance/dpa
3. तालिबान
अफगानिस्तान के गृह युद्ध के दौरान 1994 में तालिबान बना. इसे दुनिया का सबसे अनुभवी आतंकी संगठन कहा जाता है. 2015 में तालिबान ने 891 हमले किये, जिनमें 3,477 लोगों की जान गई. हिबातुल्लाह अखुंदजादा की अगुवाई वाला तालिबान अफगानिस्तान पर दोबारा कब्जा करना चाहता है.
तस्वीर: picture-alliance/dpa/Noorullah Shirzada
4. फुलानी उग्रवादी
इस संगठन के बारे में बहुत ज्यादा जानकारी अभी भी नहीं है. खानाबदोश की तरह जगह बदलता यह संगठन नाइजीरिया में सक्रिय है. यह फुला कबीले का हथियारबंद संगठन है. ये फुलानी लोगों के जमींदारों को निशाना बनाता है. 2015 में इस उग्रवादी संगठन ने 150 से ज्यादा हमले किये और 1,129 लोगों की जान ली.
तस्वीर: Getty Images/AFP/I. Lieman
5. अल शबाब
बोको हराम का संबंध जहां इस्लामिक स्टेट से है, वहीं अल शबाब के तार अल कायदा से जुड़े हैं. पूर्वी अफ्रीका में सक्रिय यह आतंकी संगठन सोमालिया को इस्लामिक स्टेट बनाना चाहता है. बीते साल अल शबाब ने 496 आतंकी हमले किये और 1,021 लोगों की जान ली.