पाकिस्तान में खैबर पख्तून ख्वाह प्रांत की सरकार ने राज कपूर और दिलीप कुमार के पुश्तैनी मकानों को अपने अधीन कर लिया है. सरकार के पुरातत्व विभाग की इन घरों को संग्रहालयों में बदल देने की योजना है.
विज्ञापन
हिंदी फिल्मों के दोनों दिग्गजों के पुश्तैनी मकान खैबर पख्तून ख्वाह की राजधानी पेशावर के पुराने इलाके में हैं. प्रांत के पुरातत्व और संग्रहालय विभाग के निदेशक डॉक्टर अब्दुल समद ने पाकिस्तानी मीडिया को बताया कि दोनों मकानों के मौजूदा मालिकों ने मालिकाना हक प्रांत की सरकार को दे दिया था. विभाग पहले ही घोषणा कर चुका है कि उसकी इन दोनों मकानों की मरम्मत करवा कर इनमें संग्रहालय बनाने की योजना है.
अब्दुल समद ने यह भी बताया कि इस पूरी कवायद का उद्देश्य बॉलीवुड के पेशावर से संबंध को वापस लाना है. राज कपूर के पिता पृथ्वीराज कपूर को हिंदी फिल्मों के अग्र-दूत के रूप में जाना जाता है और वो पेशावर के ही रहने वाले थे. खुद राज कपूर का जन्म इसी मकान में हुआ था जो पेशावर की सबसे पुरानी और सबसे मशहूर गली किस्सा ख्वानी में मौजूद है. किस्सा ख्वानी का शाब्दिक अर्थ है कहानी सुनाने वालों की गली.
यह एक खूबसूरत संयोग है कि इस गली में ऐसी हस्तियों ने जन्म लिया जिन्होंने हिंदी फिल्मों के माध्यम से युगों युगों तक जिंदा रह जाने वाली कहानियां दुनिया को दीं. बताया जाता है कि दिलीप कुमार का मकान भी राज कपूर के मकान से मुश्किल से 200 मीटर दूर है. सिर्फ इतना ही नहीं, पेशावर के ही इस इलाके में हिंदी फिल्मों के एक और लोकप्रिय अभिनेता शाहरुख खान का भी पुश्तैनी मकान मौजूद है.
विज्ञापन
पाकिस्तान में हिंदी फिल्मों की लोकप्रियता
हिंदी फिल्में पाकिस्तान में बहुत पसंद की जाती हैं और हिंदी फिल्मों के अभिनेताओं और अभिनेत्रियों के लाखों चाहने वाले हैं. स्पष्ट है की पेशावर का हिंदी फिल्मों के साथ अटूट संबंध है.फरवरी में दिलीप कुमार की तरफ से उनके परिवार के करीबी फैसल फारूकी ने कहा था कि कुमार के दिल में पेशावर के लिए खास जगह है और उन्होंने उनके पुश्तैनी मकान की मरम्मत कराए जाने और वहां संग्रहालय बनाए जाने का स्वागत किया. खुद दिलीप कुमार ने अक्टूबर 2020 में उस मकान में अपने बिताए दिनों को याद करते हुए कई ट्वीट किए थे.
2020 में जब राज कपूर के बेटे ऋषि कपूर का देहांत हुआ था तब पेशावर में भी शोक मनाया गया था. राज कपूर और दिलीप कुमार दोनों के परिवार 1947 में हुई पाकिस्तान की स्थापना से पहले ही पेशावर छोड़ कर बंबई आ गए थे. उनके मकानों को मालिकाना हक धीरे धीरे दूसरे परिवारों के पास पहुंच गया और मकानों को ठीक से देख रेख नहीं हो पाई. दोनों मकान 100 सालों से भी ज्यादा पुराने हैं और दोनों को बहुत मरम्मत की जरूरत है.
पुरातत्व विभाग की योजना है कि मरम्मत के बाद वहां ऐसे संग्रहालय बनाए जाएंगे जिनमें दोनों कलाकारों के अलावा शाह रुख खान से भी जुड़े स्मृति चिन्ह रखे जाएंगे. इसके अलावा एक फिल्म लाइब्रेरी भी बनाई जाएगी. पेशावर प्रशासन द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक राज कपूर के मकान की कीमत 1.15 करोड़ लगाई गई और दिलीप कुमार के मकान की कीमत 72 लाख रुपए लगाई गई.
फिल्मी सितारों के नामों का सच
बॉलीवुड की कई मशहूर हस्तियों ने अपने असली नामों से किनारा कर पर्दे पर नए नामों को अपनाया. कुछ ने निजी पसंद के चलते नाम बदला तो कुछ ने ज्योतिषों से सलाह ली. आइए जानते हैं फिल्मी सितारों के असली नाम.
तस्वीर: AP
दिलीप कुमार
साल 2018 में अपना 96वें जन्मदिन मनाने वाले दिलीप कुमार गुजरे जमाने के मशहूर और लोकप्रिय अभिनेता रहे हैं. दिलीप कुमार को पाकिस्तान का सर्वोच्च नागिरक सम्मान निशान-ए-इम्तियाज से भी सम्मानित किया गया है. उनका असल नाम यूसुफ खान है.
तस्वीर: AP
किशोर कुमार
अभिनेता, गीतकार, गायक और म्यूजिक डायरेक्टर रहे किशोर कुमार का असली नाम आभास गांगुली था.
तस्वीर: imago/Pacific Press Agency/Saikat Paul
मधुबाला
अपनी दिलकश अदाओं और दमदार अभिनय के लिए जाने जानी वाली मशहूर अदाकारा मधुबाला का असली नाम बेगम मुमताज देहलवी था.
हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में ट्रेजडी क्वीन, चाइनीज डॉल, फीमेल गुरुदत्त के नाम से मशहूर रहीं अभिनेत्री मीना कुमारी का असल नाम महजबीन बानो था. वह गायिका भी थी और बतौर गायिका नाज नाम का इस्तेमाल करती थीं.
तस्वीर: Mahal Pictures Pvt. Ltd
गुरुदत्त
हिंदी फिल्मों के प्रसिद्ध अभिनेता, निर्माता और निदेशक रहे गुरुदत्त का असली नाम वसंत कुमार शिवशंकर पादुकोण था.
तस्वीर: Guru Dutt Films
देव आनंद
हिंदी सिनेमा के सफलतम कलाकार माने जाने वाले देव आनंद ने बतौर लेखक, अभिनेता, और फिल्म डायरेक्टर काम किया. 2011 में दुनिया को अलविदा कहने वाले इस कलाकार का असली नाम धर्म देवदत्त पिशोरीमल आनंद था.
तस्वीर: AP
संजीव कुमार
बॉलीवुड में सशक्त भूमिकाओं और अपने अनोखे अंदाज के लिए याद किये जाने वाले अभिनेता संजीव कुमार फिल्मों में आने से पहले हरीभाई जरीवाला थे.
तस्वीर: picture-alliance/Everett Collection
गुलजार
मशहूर गीतकार, फिल्म डायरेक्टर गुलजार का वास्तविक नाम संपूरन सिंह कालरा है. साल 1934 में जन्मे गुलजार का जन्म पेशावर में हुआ था, लेकिन भारत-पाकिस्तान विभाजन के बाद उनका परिवार भारत आ गया था.
तस्वीर: DW/Jasvinder Sehga
राजेश खन्ना
60 और 70 के दशक के मशहूर अभिनेता और अभिनेत्री डिंपल कपाड़िया के पति राजेश खन्ना का असली नाम जतिन खन्ना था.
तस्वीर: UNI
रजनीकांत
तमिल फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर अभिनेता रजनीकांत का जन्म महाराष्ट्र में हुआ था. रजनीकांत का असली नाम शिवाजी राव गायकवाड़ है.
तस्वीर: Getty Images/AFP/A. Sankar
एआर रहमान
सिनेमा जगत में बतौर म्यूजिक डायरेक्टर, गायक करियर स्थापित बनाने वाले एआर रहमान का नाम ए. एस दिलीप कुमार है. इस्लाम धर्म अपनाने केबाद उनका नाम ए आर रहमान हुआ. रहमान का जन्म मद्रास में हुआ था.
तस्वीर: picture-alliance/AP Photo/M. Sayles
रेखा
अपने जमाने की मशहूर अदाकारा रेखा एक दक्षिण भारतीय परिवार से आती हैं. बतौर चाइल्ड एक्ट्रेस करियर शुरू करने वाली रेखा का असली नाम है भानुरेखा गणेशन.
तस्वीर: IANS
जितेंद्र
जंपिंग स्टार के नाम से मशहूर रहे अदाकार जीतेंद्र फिल्मों में आने से पहले रवि कपूर थे. आज वह अपनी बेटी एकता कपूर के साथ मिलकर प्रॉडक्शन हाउस चलाते हैं.
तस्वीर: imago/Hindustan Times
श्रीदेवी
दक्षिण भारतीय फिल्मों से करियर शुरू करने वाली बॉलीवुड अभिनेत्री श्रीदेवी का असली नाम श्री अम्मा अयंगर अय्यपन था.
तस्वीर: Reuters/M. Blinch
मिथुन चक्रवर्ती
बॉलीवुड में डिस्को डांसर की इमेज बनाने वाले एक्टर मिथुन चक्रवर्ती का असली नाम गौरांगो चक्रवर्ती था.
तस्वीर: STR/AFP/Getty Images
अक्षय कुमार
मार्शल आर्ट के शौकीन अक्षय कुमार फिल्मों में आने से पहले रेस्तरां में काम करते थे. दिल्ली के रहने वाले अक्षय कुमार का असल नाम राजीव हरि ओम भाटिया था.
फाइट मास्टर वीरू देवगन के बेटे अजय देवगन बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता है. उनका असली नाम विशाल देवगन है.
तस्वीर: AP
सनी देओल
फिल्म एक्टर, डायरेक्टर, प्रॉड्यूसर और राजनेता सनी देओल का नाम अजय सिंह देओल है. साल 2019 के लोकसभा चुनाव में गुरुदासपुर से वह सांसद चुने गए हैं.
तस्वीर: Imago/Hindustan Times/S. Saxena
बॉबी देओल
सनी देओल के भाई और अभिनेता बॉबी देओल का असली नाम विजय सिंह देओल है.
तस्वीर: Ambalika Misra
धनुष
तमिल फिल्म इंडस्ट्री और बॉलीवुड में सक्रिय अभिनेता धनुष का नाम वेंकेटश प्रभु है. फिल्मी परिवार से ताल्लुक रखने वाले धनुष रजनीकांत के दामाद हैं.
तस्वीर: STRDEL/AFP/Getty Images
तब्बू
अपनी बेहतरीन अदाकारी के लिए मशहूर बॉलीवुड अभिनेत्री तब्बू का नाम तबस्सुम हाशमी है. तब्बू उन चंद कलाकारों में से हैं जिन्होंने कभी शादी नहीं की.
तस्वीर: IANS
शिल्पा शेट्टी
यूपी बिहार एक्ट्रेस नाम से मशहूर अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी का असल नाम अश्विनी शेट्टी है. शिल्पा ने एक ज्योतिषी की सलाह पर अपना नाम बदला था.
तस्वीर: AP
टाइगर श्रॉफ
अभिनेता जैकी श्रॉफ के बेटे और बॉलीवुड में न्यू कमर टाइगर का पूरा नाम जय हेंमत श्रॉफ है. वह अपनी चुस्त बॉडी और डांस के चलते युवाओं में काफी लोकप्रिय हैं.
तस्वीर: STR/AFP/Getty Images
सनी लियोनी
भारतीय मूल की कनाडाई अभिनेत्री सनी लियोनी पॉर्न फिल्मों से बॉलीवुड में आईं. उनका असली नाम करनजीत कौर वोहरा है.
तस्वीर: Getty Images/AFP
मल्लिका शेरावत
हरियाणा से फिल्म इंडस्ट्री तक का सफर करने वाली मल्लिका शेरावत का असल नाम रीमा लांबा है. मल्लिका के नाम ख्वाहिश और मर्डर जैसी सफल फिल्में दर्ज हैं.