1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

पाकिस्तान में नहीं होगा क्रिकेट विश्व कप

१७ अप्रैल २००९

आईसीसी ने पाकिस्तान से 2011 के क्रिकेट विश्व कप की संयुक्त मेज़बानी छीन ली है. आईसीसी ने यह भी कहा है कि पाकिस्तान के मौजूदा हालातों को देखते हुए वहां 2011 तक कोई अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट करवाना संभव नहीं है.

आईसीसी ने छीनी पाकिस्तान से संयुक्त मेज़बानीतस्वीर: AP

2011 का क्रिकेट वर्ल्ड कप पाकिस्तान में नहीं होगा. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने पाकिस्तान से वर्ल्ड कप की संयुक्त मेज़बानी छीन ली है. बीते महीने लाहौर में श्रीलंकाई टीम पर हुए आतंकवादी हमले के बाद से ही आशंका जताई जा रही थी कि पाकिस्तान वर्ल्ड कप की मेज़बानी खो सकता है. शुक्रवार को आईसीसी ने यह भी साफ कर दिया कि पाकिस्तान में अगर हालात नहीं सुधरे तो 2011 तक वहां कोई भी अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट नहीं हो पाएगा.

लाहौर में हुआ श्रीलंकाई टीम पर आतंकवादी हमलातस्वीर: AP

शुक्रवार को दुबई में आईसीसी की एक बैठक हुई जिसमें यह फ़ैसला किया गया. पाकिस्तान में सुरक्षा व्यवस्था की लचर हालत को देखते हुए आईसीसी ने यह फैसला किया है. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद के अध्यक्ष डेविड मॉर्गन ने कहा कि, "हमें बड़े दुख के साथ यह फ़ैसला करना पड़ा है. वर्ल्ड कप को सुरक्षित ढंग से करवाना हमारी प्राथमिकता है."

हालांकि अभी आईसीसी ने यह साफ नहीं किया है कि पाकिस्तान के अलावा दूसरे एशियाई देशों में वर्ल्ड कप होगा या नहीं. दरअसल 2011 का वर्ल्ड कप भारतीय उपमहाद्वीप में होना है. पहले तय हुए कार्यक्रम के मुताबिक वर्ल्ड कप के मैच भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश और श्रीलंका में खेले जाने थे. लेकिन आईसीसी के शुक्रवार के फैसले के बाद से ही अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि अब वर्ल्ड कप कहां और कैसे होगा.

भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश और श्रीलंका में होना था वर्ल्ड कपतस्वीर: AP

आईसीसी से इस फैसले से पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को बड़ा झटका लगा है. हाल के महीनों में ही कई विदेशी टीमें पाकिस्तान का दौरा करने के इंनकार कर चुकी हैं. रही सही कसर लाहौर में बीते महीने श्रीलंकाई टीम पर हुए आतंकवादी हमले ने पूरी कर दी. लाहौर में श्रीलंकाई टीम पर हुए हमले सात लोगों की मौत हो गई और छह श्रीलंकाई ख़िलाड़ी भी घायल हो गए थे.


रिपोर्ट- एजेंसिया, पी चौधरी

संपादन- ए कुमार

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें