1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

पाकिस्तान में नाटो के टैंकरों को फिर फूंका

४ अक्टूबर २०१०

पाकिस्तान में नाटो के लिए ईंधन ले जा रहे ट्रकों को एक बार फिर आग लगा दी गई. संदिग्ध आतंकवादियों के हमले में तीन लोगों की मौत हो गई जबकि आठ घायल हो गए. पिछले हफ्ते भी नाटो के 27 ट्रक फूंके दिए गए.

तस्वीर: AP

पाकिस्तानी टीवी चैनलों पर जलते ट्रकों के दृश्य दिखाए गए. नाटो सेनाओं के लिए ईंधन लेकर अफगानिस्तान जा रहे इन ट्रकों को पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद के बाहर की आग लगाई गई. इन पर बंदूकधारियों ने हमला किया और तीन लोगों को मार डाला. पुलिस अधिकारी मोहम्मद अहद ने बताया, "तीन लोगों की मौत हो गई है जबकि आठ लोग घायल हैं. उन सभी को गोलियां लगी हैं. इनमें से ज्यादातर ड्राइवर और उनके साथ काम करने वाले लोग हैं."

इस्लामाबाद के पुलिस प्रमुख उमर हयात ने भी इसकी पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि टैंकरों पर हमला तब किया गया जब वे अटोक तेल रिफाइनरी के बाहर खड़े थे. उन्होंने कहा, "जब ये ट्रक तेल लेने का इंतजार कर रहे थे तब कुछ बंदूकधारियों ने हमला कर दिया और टैंकरों को आग लगा दी. सुरक्षा गार्डों ने इस हमले का जवाब दिया और कुछ देर तक दोनों तरफ से गोलियां चलती रहीं."

हमले के बाद बंदूकधारी फरार हो गए और किसी को गिरफ्तार नहीं किया जा सका. हालांकि पुलिस ने घेराबंदी कर ली है और ट्रकों की आग बुझाने का काम जारी है. पाकिस्तानी टीवी चैनल जियो टीवी ने दिखाया कि आग इतनी भयानक थी कि आस पास के पेड़ पौधों को भी इसने अपनी चपेट में ले लिया.

बीते शुक्रवार भी ऐसा ही एक हमला हुआ था जब देश के दक्षिणी हिस्से में कुछ बंदूकधारियों ने नाटो सेनाओं के लिए ईंधन ले जा रहे ट्रकों को आग लगा दी थी.

रिपोर्टः एजेंसियां/वी कुमार

संपादनः आभा एम

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें
डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें