1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

पाकिस्तान: बड़ी मुश्किल से कैद से छूटे 11 पुलिसकर्मी

१९ अप्रैल २०२१

तहरीक-ए-लब्बैक पाकिस्तान ने पाकिस्तान की सरकार से बातचीत के बाद 11 पुलिसकर्मियों को कैद से रिहा कर दिया है. संगठन के हजारों कार्यकर्ता अभी भी लाठियों और पेट्रोल बमों के साथ एक मस्जिद में घुसे हुए हैं.

Pakistan Lahore | Protest nach Festnahme von Saad Rivzi
तस्वीर: K.M. Chaudary/AP/picture alliance

तहरीक-ए-लब्बैक पाकिस्तान की कट्टरपंथी इस्लामी पार्टी है जो पिछले कई महीनों से पैगंबर मुहम्मद पर फ्रांस की पत्रिका शार्ली एब्दो में छपे कार्टूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रही है. पार्टी पाकिस्तान से फ्रांस के राजदूत को निकाले जाने की मांग कर रही है.

रविवार को जब लाहौर स्थित पार्टी के मुख्यालय में आयोजित एक और प्रदर्शन को खत्म करने के लिए पुलिस और अर्ध-सैनिक बालों ने कार्रवाई की, तो पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सुरक्षाबलों पर ही हमला कर दिया और 11 पुलिसकर्मियों को बंदी बना लिया. सोशल मीडिया पर कई वीडियो देखे गए जिनमें कई पुलिसकर्मी घायल नजर आ रहे थे और उनके सर पर पट्टियां बंधी हुई थीं.

लेकिन सोमवार सुबह गृहमंत्री शेख रशीद अहमद ने घोषणा की कि सरकार ने बातचीत के जरिए पुलिसकर्मियों को छुड़ा लिया है. हालांकि लाठियों और पेट्रोल बमों से लैस हजारों कार्यकर्ता अभी भी उस मस्जिद के अंदर जमा हैं, जिसे उनका मुख्यालय माना जाता है.

कराची में धार्मिक-राजनीतिक पार्टियों द्वारा लागू की गई हड़ताल के दौरान एक सुनसान सड़क पर पहरा देता एक पुलिसकर्मी.तस्वीर: Fareed Khan/AP Photo/picture alliance

पिछले साल जब प्रदर्शन शुरू हुए थे तब पाकिस्तान सरकार ने कहा था कि वह नवंबर में मांग पर चर्चा करेगी लेकिन यह भी नहीं हुआ. एक सप्ताह पहले पूरे देश में इस मांग को लेकर हिंसक टकराव हुए जब पुलिस ने पार्टी अध्यक्ष साद रिज्वी को गिरफ्तार कर लिया था. रिजवी की अगुवाई में पार्टी के लोग इस्लामाबाद पर चढ़ाई की कोशिश कर रहे थे. 

पिछले बुधवार सरकार ने टीएलपी को देश के आतंकवाद-विरोधी कानूनों के तहत बैन कर दिया था. पार्टी ने दावा किया रविवार की हिंसा में उसके तीन कार्यकर्ता मारे गए. पाकिस्तान में ईशनिंदा के खिलाफ कड़े कानून हैं जिनके तहत इस्लाम या पैगंबर मुहम्मद का अपमान करने के दोषी पाए जाने वालों को मौत की सजा भी दी जा सकती है. टीएलपी इन्हीं कानूनों के समर्थन की वजह से 2017 में लोगों की नजर में आई थी.

सीके/आईबी (डीपीए)

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें