1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

पाकिस्तान में रेमंड डेविस पर नया बवाल

२२ फ़रवरी २०११

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री यूसुफ रजा गिलानी ने कहा अमेरिकी नागरिक रेमंड डेविस के मामले में देश हित के साथ किसी तरह का समझौता नहीं किया जाएगा. सोमवार को इस तरह की खबरें आईं कि रेमंड डेविस सीआईए का एजेंट है.

यूसुफ रजा गिलानीतस्वीर: AP

पाकिस्तान में कत्ल के जुर्म में गिरफ्तार हुए रेमंड डेविस के बारे में पाकिस्तानी मीडिया की बात को अमेरिकी अधिकारी भी सही ठहरा रहे हैं. खबर है कि डेविस सीआईए का एजेंट है.

मामले को देख रहे अमेरिकी सूत्रों ने कहा कि डेविस सीआईए के लिए ठेकेदार के तौर पर काम कर रहा था लेकिन वह ऑपरेशन में हिस्सा नहीं लेता था.

इससे पहले पाकिस्तानी मीडिया ने स्वदेशी खुफिया एजेंसी आईएसआई के हवाले से डेविस के सीआईए एजेंट होने की बात कही थी. इसके बाद पाकिस्तान सरकार ने जेल में डेविस की सुरक्षा बढ़ा दी है.

पाकिस्तानी पंजाब के बहावलपुर में पत्रकारों ने जब डेविस के सीआईए एजेंट होने की बात उठाई तो गिलानी ने कहा, "आप फिक्र न करें. देश में एक जिम्मेदार सरकार है और वह देश के हितों के लिए काम कर रही है."

रेमंड डेविसतस्वीर: AP

गिलानी ने कहा कि उनके लिए देश सबसे ऊपर है और उसके हितों की रक्षा के लिए वह कुछ भी करेंगे. रेमंड डेविस को पिछले महीने दो पाकिस्तानी नागरिकों की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. डेविस का कहना है कि उन्होंने गोली अपने बचाव के लिए चलाई. उनकी रिहाई के लिए अमेरिका की तरफ से पाकिस्तान पर काफी दबाव है.

पाकिस्तान के विपक्षी दल इस मुद्दे को सरकार पर हमला करने का जरिया बना रहे हैं. गिलानी ने विपक्ष के उन दावों को खारिज कर दिया जिनमें कहा गया था कि डेविस को राजनयिक संरक्षण देने के लिए फर्जी दस्तावेज तैयार किए जा रहे हैं. उन्होंने कहा, "हमें फर्जी दस्तावेज तैयार करने की कोई जरूरत नहीं है."

रिपोर्टः एजेंसियां/वी कुमार

संपादनः एस गौड़

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें
डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें