कराची में रविवार को प्रधानमंत्री इमरान खान के खिलाफ एक बड़ी रैली के निकाले जाने के बाद सोमवार सुबह से विपक्ष के नेताओं की गिरफ्तारी शुरू हो गई.
विज्ञापन
पुलिस ने पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के दामाद और उनकी पीएमएलएन पार्टी के नेता मोहम्मद सफ्दर को गिरफ्तार कर लिया है. शरीफ की बेटी मरयम नवाज ने ट्वीट कर के बताया कि वो कराची में जिस होटल में ठहरी हुई हैं पुलिस उस में घुस आई, उनके कमरे का दरवाजा तोड़ दिया और वहां से सफ्दर को गिरफ्तार कर लिया. सफ्दर के खिलाफ इमरान खान की पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी ने पाकिस्तान के संस्थापक मोहम्मद अली जिन्नाह की कब्र पर राजनीतिक नारे लगाने के आरोप लगाए थे, जो गैर-कानूनी है.
सफ्दर की पत्नी और नवाज शरीफ की बेटी मरयम नवाज ने रविवार की रैली में सरकार के खिलाफ भाषण दिया था और प्रधानमंत्री पर आरोप लगाया था कि उन्होंने, "लोगों से नौकरियां छीन ली हैं...और लोगों से दो वक्त की रोटी भी छीन ली है." बताया जा रहा है कि रविवार की रैली में विपक्ष के लाखों समर्थक मौजूद थे जो प्रधानमंत्री को हटाने का एक अभियान शुरू कर चुके हैं. उनका आरोप है कि खान को दो साल पहले चुनावों में धांधली कर के सेना ने प्रधानमंत्री बनवा दिया था.
कराची में हुआ यह प्रदर्शन विपक्षी पार्टियों के गठबंधन पाकिस्तानी डेमोक्रेटिक मूवमेंट (पीडीएम) द्वारा तीन दिनों में आयोजित किया गया दूसरा प्रदर्शन था. पीडीम नौ मुख्य विपक्षी पार्टियों का गठबंधन है जिसने सरकार के खिलाफ पूरे देश में आंदोलन शुरू करने की योजना बनाई है. खान के नेतृत्व में पाकिस्तान में मीडिया सेंसरशिप और मतभेदों, आलोचकों और विपक्ष के खिलाफ कठोर कार्रवाई बढ़ी है.
लेकिन उनके खिलाफ जो अभियान छेड़ा गया है उसमें उनके अर्थव्यवस्था के प्रबंधन को केंद्र में रखा गया है. पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था कोरोना वायरस वैश्विक महामारी के आने से पहले ही नीचे गिर रही थी. रविवार की रैली में मरयम नवाज ने देश के एक और पूर्व प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो के बेटे बिलावल भुट्टो जरदारी के साथ मंच साझा किया. कराची में जरदारी की पाकिस्तान पीपल्स पार्टी की ही सरकार है. रैली में अपने भाषण में उन्होंने कहा, " हमारे किसान भूखे हैं...हमारा युवा निराश हैं." यह संदेश देश में बढ़ती महंगाई और नेगेटिव आर्थिक विकास देख रहे उनके समर्थकों को लुभा गया.
63 वर्षीय विपक्षी नेता फकीर बलोच ने रैली में कहा,"महंगाई ने गरीबों की कमर तोड़ दी है और कइयों को अपने बच्चों का पेट भरने के लिए भीख मांगने पर मजबूर कर दिया है... इस सरकार के जाने का वक्त आ गया है." उनका भाषण सुन कर समर्थकों की भीड़ ने "जाओ इमरान जाओ" के नारे लगाए. पाकिस्तान में अगले आम चुनाव 2023 में होने हैं. शुक्रवार को विपक्ष ने पंजाब प्रांत में पीएमएलएन के गढ़ गुजरांवाला शहर में एक विशाल रैली आयोजित की थी.
लंदन से एक वीडियो लिंक के जरिए रैली को संबोधित करते हुए नवाज शरीफ ने सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा पर 2018 के चुनावों में धांधली करवाने का आरोप लगाया था. उन्होंने बाजवा ओर 2017 में उन्हें सत्ता से हटवाने का भी आरोप लगाया था. उन्होंने यह भी कहा कि उनके खिलाफ लगाए गए भ्रष्टाचार के आरोप मनगढंत हैं. सेना ने अभी तक शरीफ के आरोपों पर प्रतिक्रिया नहीं दी है. खान ने इन आरोपों का खंडन किया है और सेना का समर्थन किया है. शनिवार को उन्होंने विपक्ष के नेताओं के खिलाफ और भी कठोर कार्रवाई की धमकी भी दी.
हाल ही में वर्ल्ड पॉप्यूलेशन रिव्यू ने 2020 का क्राइम इंडेक्स जारी किया है. इसमें 129 देशों में 2019 में हुए अपराधों के आधार पर लिस्ट बनाई गई. देखिए किस देश में होते हैं सबसे ज्यादा अपराध.
तस्वीर: picture-alliance/AP Photo/R. Blackwell
10. गुयाना
दक्षिण अमेरिकी देश गुयाना इस लिस्ट में दसवें स्थान पर है. वजह है बेरोजगारी की वजह से बढ़ते अपराध. इस पर लगाम लगाने में सरकार और पुलिस नाकाम रही है.
9. अल सल्वाडोर
मध्य अमरीकी देश अल साल्वाडोर भी अपराधों के मामले में टॉप 10 देशों में शामिल है. यहां के लोग जान जोखिम में डालकर लगातार अमेरिका पलायन कर रहे हैं. पुलिस के मुताबिक 2018 में इस छोटे से देश में तीन हजार लोगों की हत्याएं हुईं. यह आंकड़ा 2019 में बढ़ा ही है.
तस्वीर: Getty Images/AFP/M. Recinos
8. पेरू
दक्षिण अमेरिकी देश पेरू क्राइम इंडेक्स की सूची में आंठवे स्थान पर है. पेरू में कई ड्रग माफिया और अपराधों को अंजाम देने वाले गुट सक्रिय हैं.
तस्वीर: picture alliance/AP/M. Mejia
7. ब्राजील
ब्राजील में इस कदर अपराध है कि जायर बोल्सोनारो ने राष्ट्रपति बनने से पहले लोगों से वादा किया था कि सत्ता में आने के बाद बंदूक खरीदने के कानून में बदलाव होगा. इससे आम लोग अपराध से निपटने के लिए बंदूक आसानी से ले सकें.
तस्वीर: Getty Images/AFP/B. Mancinelle
6. त्रिनिदाद और टोबैगो
कैरेबियाई देश त्रिनिदाद और टोबैगो में गरीबी और बेरोजगारी की वजह से आए दिन डकैती और हत्याओं की खबर आती हैं. क्राइम इंडेक्स के मुताबिक 20 से 30 साल के युवा ऐसे अपराधों में ज्यादा संलिप्त रहते हैं.
तस्वीर: Reuters/I. Alvarado
5. होंडुरास
मध्य अमेरिकी देश होंडुरास में आपराधिक गुटों का दबदबा इतना ज्यादा है कि वे देश और समाज के अस्तित्व के लिए ही खतरा बन गए हैं. इस वजह से इस देश को क्राइम इंडेक्स में पांचवा स्थान मिला है.
तस्वीर: picture-alliance/AP Photo/M. Castillo
4. अफगानिस्तान
क्राइम इंडेक्स 2020 की सूची में अफगानिस्तान को चौथे स्थान पर रखा गया है. आत्मघाती हमले और कई आंतकी संगठनो के सक्रिय रहने की वजह से इस देश के लोग दूसरे देशों में शरण लेने को मजबूर हैं.
तस्वीर: Reuters/Parwiz
3. दक्षिण अफ्रीका
क्राइम इंडेक्स 2020 की सूची में दक्षिण अफ्रीका को तीसरे स्थान पर रखा गया है. आमतौर पर उन देशों में अपराध सबसे ज्यादा होता है जहां गरीबी, और बेरोजगारी चरम पर होती है.
तस्वीर: picture-alliance/AP Photo/N. Manie
2. पापुआ न्यू गिनी
पापुआ न्यू गिनी को दुनिया के सबसे बदतर देशों की फेहरिस्त में शामिल किया गया है. महिलाओं के लिए तो यह देश सबसे खतरनाक है ही, यहां का क्राइम रिकॉर्ड भी टॉप पर है.
दक्षिण अमेरिकी देश वेनेजुएला क्राइम इंडेक्स लिस्ट में पहले नंबर पर है. वेनेजुएला इस समय भयानक आर्थिक और राजनीतिक संकट से जूझ रहा है. महंगाई की वजह से जनता की हालत खराब है. इन्हीं सब कारणों की वजह से अपराधों को भी बढ़ावा मिल रहा है.
तस्वीर: Reuters/M. Bello
63. पाकिस्तान
129 देशों की लिस्ट में पाकिस्तान 63वें स्थान पर है. क्राइम इंडेक्स 2020 के जारी आंकड़े 2019 में अपराध और हत्या के दर्ज मामलों पर आधारित हैं.
तस्वीर: Reuters/Stringer
68. भारत
इस लिस्ट में भारत ने पाकिस्तान से बेहतर प्रदर्शन किया है लेकिन महिलाओं पर अत्याचार और गरीबी की वजह से हो रहे अपराध और हत्या की वजह से क्राइम इंडेक्स में भारत को 72वें स्थान पर रखा गया है.