1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

पाकिस्तान लौटेंगे राहत

२१ फ़रवरी २०११

पाकिस्तान के सूफी गायक राहत फतेह अली खान सोमवार को देश वापस लौटेंगे. पिछले हफ्ते उन्हें दिल्ली एयरपोर्ट पर बड़ी मात्रा में विदेशी मुद्रा रखने के मामले में रोका गया था.

तस्वीर: AP

राहत फतेह अली खान को 13 फरवरी के दिन दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर तय सीमा से अधिक नकद राशि ले जाते हुए पकड़ा गया था. कस्टम अधिकारियों ने राहत को उस समय रोका जब वह अपने 16 साथियों के साथ दुबई होते हुए लाहौर जा रहे थे. उनके पास से 1.24 लाख डॉलर यानी करीब 60 लाख रूपये बरामद हुए.

भारतीय नियमों के अनुसार सीमा पार करते समय अधिकतम 5000 डॉलर ही ले जाने की अनुमति है. यदि कोई इससे अधिक विदेशी मुद्रा या सामान ले जाना चाहे तो पहले कस्टम अधिकारियों को इसकी सूचना देनी होती है.

इस सिलसिले में राहत और उनके मैनेजर मारूफ पर 15-15 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है. अपना नाम ना बताने की शर्त पर पाकिस्तान उच्चायुक्त के एक अधिकारी ने बताया, "उन्होंने जुर्माना अदा कर दिया है और अब वह पहली फ्लाईट से पाकिस्तान लौट रहे हैं." 37 वर्षीय राहत ने पिछले कुछ सालों में बॉलीवुड में अपनी बड़ी जगह बनाई. वे पाकिस्तानी गायक नुसरत फतेह अली खान के भतीजे हैं.

रिपोर्ट: एजेंसियां/ईशा भाटिया

संपादन: आभा एम

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें