1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

पाकिस्तान लौटे जुल्करनैन हैदर

२५ अप्रैल २०११

पाकिस्तान के पूर्व विकेटकीपर जुल्करनैन हैदर आज सोमवार को ब्रिटेन से स्वदेश वापस लौट आए. पता चला है कि इससे पहले पाकिस्तान सरकार की ओर से उनके परिवार की सुरक्षा का आश्वासन दिया गया था.

तस्वीर: AP

पिछले साल 8 नवंबर को हैदर दुबई में अपने होटल से रहस्यमय ढंग से गायब हो गए थे. बाद में वे ब्रिटेन पहुंचे. उनका कहना था कि हत्या की धमकी देते हुए उनसे मांग की गई थी कि वह दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैच में फिक्सिंग में शामिल हों.

आज सोमवार को जुल्करनैन हैदर हवाई जहाज से इस्लामाबाद पहुंचे. सुरक्षा अधिकारी हवाई अड्डे से उन्हें गृह मंत्री रहमान मलिक के दफ्तर तक ले गए. अधिकारियों ने कहा कि मलिक से उनकी बात हो रही है. हवाई अड्डे पर उनकी पत्नी, बेटियां और भाई भी थे. कहा गया है कि शाम को वे मीडिया से बात करेंगे.

विकेटकीपर हैदर संयुक्त अरब अमीरात में दक्षिण अफ्रीका के साथ खेल रही पाकिस्तानी टीम के सदस्य थे. 8 नवंबर को पांचवें और अंतिम वनडे मैच के दौरान वे गायब हो गये. बाद में वे लंदन पहुंचे और उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की. एक हफ्ते बाद उन्होंने राजनीतिक शरण के लिये अर्जी दी थी.

पिछले हफ्ते ब्रिटेन में गृह मंत्री रहमान मलिक से उनकी बात हुई. गृह मंत्री ने उनकी और उनके परिवार की सुरक्षा की गारंटी दी. इसके बाद हैदर पाकिस्तान लौटने को राजी हो गये. साथ ही उन्होंने कहा कि वे राजनीतिक शरण का आवेदन वापस ले रहे हैं.

पूर्व विकेटकीपर ने कहा है कि वे क्रिकेट की दुनिया में वापस लौटना चाहते हैं. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने इस बीच उनका कॉन्ट्रैक्ट रद्द कर दिया है. उनके आरोपों की जांच के लिये तीन सदस्यों की एक समिति बनाई गई. समिति का कहना है कि उनके गायब होने के पीछे कोई स्पष्ट कारण नहीं है और वे मानसिक रोगी हैं.

रिपोर्ट: एजेंसियां/उभ

संपादन: एन रंजन

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें
डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें