1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

पाकिस्तान सेना के बाद पुलिस पर तालिबान का हमला

१२ जुलाई २०१२

पाकिस्तान द्वारा नाटो के ट्रकों के लिए अफगान सीमा खोले जाने के बाद से देश में हमले बढ़ने लगे हैं. इसी हफ्ते पहले तालिबान ने सेना के कैम्प पर हमला किया और अब पुलिस कम्पाउंड पर.

तस्वीर: picture-alliance/dpa

पाकिस्तान में तालीबानी हमलावरों ने नौ पुलिस प्रशिक्षुओं की हत्या कर दी है. घटना गुरूवार सुबह को हुई जब बंदूकधारियों ने पंजाब के एक पुलिस कम्पाउंड पर हमला बोल दिया. पंजाब प्रांत के पुलिस प्रमुख हबीबुर रहमान ने समाचार एजेंसी एपी को बताया कि मारे गए लोग जेलों में गार्ड बनने का प्रशिक्षण ले रहे थे. पाकिस्तानी तालिबान के प्रवक्ता एहसानुल्लाह एहसान ने हमले की जिम्मेदारी लेते हुए कहा है कि यह जेल में कैद साथियों के साथ पुलिस द्वारा किए गए दुर्व्यवहार का बदला है.

हमले में मारे गए लोगों को उत्तर पूर्वी खैबर पख्तूनख्वा जिले से प्रशिक्षण के लिए लाहौर भेजा गया था. एक सरकारी अधिकारी के अनुसार हमले में आठ पुलिसकर्मी घायल भी हुए हैं. घायल हुए शफकत इमरान ने बताया कि आठ से 10 नकाबकोश हमलावर कम्पाउंड में घुस आए और अंधाधुंध गोलियां बरसाने लगे, उन्होंने अल्लाहू अकबर का नारा लगाया और गोलियां बरसाईं.

एक अन्य घायल पुलिसकर्मी मोहम्मद रिजवान शाह ने एएफपी को बताया, "हम करीब पंद्रह लोग छत पर सो रहे थे और कुछ नमाज अदा कर रहे थे जब गोलीबारी शुरू हुई. मेरे कुछ सहकर्मी देखने गए कि वहां क्या हो रहा है तो वे भी मारे गए." 23 साल के शाह ने बताया कि किस तरफ से लोग डर और अफरा तफरी में छत से कूदने लगे, "मैं अपनी जान बचाने के लिए साथ वाले घर की छत पर कूद पड़ा और मेरी बाजू में फ्रैक्चर आ गया. बाकी लोग भी ऐसे ही आस पड़ोस में कूदने लगे."

यह इस हफ्ते में दूसरा ऐसा हमला है. इससे पहले सोमवार को सेना के एक कैम्प पर हमला किया गया जिसमें सात सैनिक और एक पुलिसकर्मी की मौत हुई. यह हमला लाहौर से 160 किलोमीटर दूर हुआ. पुलिस का कहना है कि दोनों घटनाओं को उन्हीं हमलावरों ने अंजाम दिया.

आईबी/एमजी(एएफपी, एपी)

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें