1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

पाकिस्तान सेना व सरकार पर और बड़े हमले होंगेः तालिबान

३ जून २०११

तालिबान ने कहा है कि वे पाकिस्तान सरकार और उसके सैन्य प्रतिष्ठानों पर और घातक हमले करेंगे. आंतकी गुट का कहना है कि उसका मकसद पाकिस्तान को अमेरिका से गठबंधन तोड़ने के लिए मजबूर करना है.

epa02753408 A man who was injured in a suicide bomb blast, receives medical treatment at a hospital in Peshawar, Pakistan, on 27 May 2011. The number of deaths in the suicide bombing that targeted government offices in Pakistan's north-western city of Hangu on 26 May, was raised to 27 with more than 50 injured, police said. District Police Chief Abdul Rashid said the bomber detonated an explosives-laden mini truck in a street where several state buildings, including his own office, were located. EPA/ARSHAD ARBAB
तस्वीर: picture-alliance/dpa

तहरीक-ए-तालिबान के नेता मौलाना फकीर मोहम्मद ने कहा है कि पहले अफगानिस्तान में जारी लड़ाई पर ध्यान केंद्रित रखने वाले उसके गुट ने अपनी रणनीति बदल दी है. अब वह पाकिस्तानी सेना के प्रतिष्ठानों पर बड़े पैमाने पर हमला करेगा. हाल ही में कराची में पाकिस्तानी नौसेना के अहम ठिकाने पर हमला किया गया जिसकी जिम्मेदारी तालिबान ने ली. गुरुवार को पश्चिमोत्तर पाकिस्तान में भी एक सुरक्षा चौकी को निशाना बनाया गया जिसमें 30 सुरक्षाकर्मी मारे गए.

मोहम्मद ने पाकिस्तान के द न्यूज अखबार को बताया कि खैबर पख्तूनख्वाह प्रांत और पाकिस्तान के दूसरे हिस्सों में हमले जारी रहेंगे लेकिन सरकार और सेना के अहम प्रतिष्ठानों पर हमलों को प्राथमिकता दी जाएगी. उसने बताया, "सैन्य प्रतिष्ठानों पर हमला करने की हमारी नई रणनीति का मकसद सेना का मनोबल तोड़ना है और सरकार को लाचार बनाना है. हम आम लोगों की मौत को भी कम करना चाहते हैं. हमारा मुख्य मकसद सरकार को अमेरिका से साथ गठबंधन तोड़ने के लिए मजबूर करना है."

कराची नौसैनिक अड्डे पर हमले के बाद पाकिस्तान सेना की काबलियत पर सवाल उठ रहे हैंतस्वीर: dapd

22 मई को कराची के पीएनएस मेहरान नौसैनिक अड्डे पर हुए हमले में 10 सुरक्षाकर्मी मारे गए और अमेरिका से मिले दो अहम निगरानी विमानों को नष्ट कर दिया गया. जब मोहम्मद से पूछा गया कि क्यों पाकिस्तानी तालिबान अपने हमलों में मुसलमानों को निशाना बना रहा है तो उसने कहा कि पहले पाकिस्तान सुरक्षा बलों ने उन पर हमला किया और तालिबान लड़ाकों ने जवाबी कार्रवाई की है. उसने कहा, "जब हम पर हमला किया गया तो हमने पाकिस्तान में हमले करने शुरू किए. इससे पहले हमारा ध्यान अफगानिस्तान में जारी युद्ध पर था."

तालिबान नेता ने चेतावनी दी कि ज्यादा से ज्यादा पाकिस्तानी उग्रवादियों के निशाने पर अब पाकिस्तान सरकार और सुरक्षा प्रतिष्ठान होंगे. उसके मुताबिक, "अगर उत्तरी वजीरिस्तान में सैन्य अभियान शुरू किया जाता है तो वे उग्रवादी भी पाकिस्तान के खिलाफ बंदूक उठा लेंगे तो अभी पाकिस्तानी सुरक्षा बलों को निशाना नहीं बना रहे हैं."

रिपोर्टः एजेंसियां/ए कुमार

संपादनः महेश झा

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें