1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

पाकिस्तान से रिश्ते बहुत मुश्किल: क्लिंटन

२८ मार्च २०११

अमेरिका और पाकिस्तान के बीच सब कुछ ठीकठाक नहीं चल रहा है. पाकिस्तान तय नहीं कर पा रहा है कि आतंकवाद से वह किस तरह लड़ेगा. इस वजह से दोनों देशों के बीच संबंधों में तनाव है.

हिलेरी क्लिंटनतस्वीर: dapd

अमेरिकी विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन का कहना है कि इस्लामाबाद अब भी यह जानने की कोशिश कर रहा है कि आतंकवाद के खतरे से किस तरह निबटा जाए और दोनों देशों के बीच संबंध "काफी मुश्किल" हालात में हैं.

अमेरिकी उपराष्ट्रपति जो बाइडेन और पाक प्रधानमंत्री यूसुफ रजा गिलानीतस्वीर: AP

अमेरिकी विदेश मंत्री ने समाचार चैनल एबीसी को दिए एक इंटरव्यू में कहा, "दोनों के रिश्ते बहुत चुनौतीपूर्ण हैं क्योंकि कुछ समस्याएं तो हैं. हमारा राजनयिक पाकिस्तान से आ गया, हम इसके लिए आभारी हैं. यह पाकिस्तान सरकार के सहयोग से ही संभव हो पाया. हमने आतंकवादियों के खिलाफ लड़ाई में भी कंधे से कंधा मिलाकर काम किया है. ये आतंकवादी पाकिस्तान और अमेरिका दोनों के लिए ही खतरा थे."

लेकिन इस सबके बावजूद क्लिंटन संतुष्ट नहीं हैं. वह कहती हैं, "रिश्ते बहुत मुश्किल हैं क्योंकि पाकिस्तान काफी मुश्किल हालात में है. वह जानने की कोशिश कर रहा है कि देश के भीतर के उग्रवादी खतरे से कैसे निबटा जाए."

क्लिंटन ने कहा कि "दोनों देशों के बीच संवाद की स्थिति काफी बेहतर हो चुकी है और सहयोग के मौके भी बढ़े हैं लेकिन इसके लिए हमें और ज्यादा मेहनत करनी होगी."

रिपोर्टः पीटीआई/वी कुमार

संपादनः उभ

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें
डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें