1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

पाकिस्तान 10वां सबसे नाकाम देश, भारत 87वां

२३ जून २०१०

पाकिस्तान दुनिया का दसवां सबसे नाकाम देश है. अमेरिका में सबसे नाकाम देशों की सूची जारी की गई है. इसमें सोमालिया दुनिया का सबसे नाकाम देश बताया गया है, जबकि भारत 87 वें नंबर पर है.

लाहौर में श्रीलंका क्रिकेट टीम पर हुआ था हमलातस्वीर: AP

पाकिस्तान को अमेरिका आतंकवाद के खिलाफ युद्ध में अहम साथी मानता है और पिछले एक दशक में उसे 11 अरब डॉलर से ज्यादा की मदद दे चुका है. लेकिन नाकाम देशों की सूची में पाकिस्तान पहले 10 मुल्कों में शामिल है. उसका नंबर दसवां है.

9/11 के आतंकवादी हमलों के बाद से अमेरिका की विदेश नीति में नाकाम देशों की समस्या को टॉप एजेंडों में रखा जाता है. अमेरिका उन राष्ट्रों पर भी खास निगाह रखता है, जहां आतंकवादी संगठन सक्रिय हों और जहां की सरकार उन पर पूरी तरह काबू पाने में सफल न हो.

सोमालिया में भी आए दिन आतंकी हमले होते रहते हैं. राजधानी मोगादिशू में हुए हमले में एक कार जल कर राख.तस्वीर: AP

अमेरिका जिन तीन राष्ट्रों के स्थायित्व में सक्रिय भूमिका निभा रहा है, वे 10 सबसे नाकाम मुल्कों में शामिल हैं. पाकिस्तान के अलावा छठे नंबर पर अफगानिस्तान और सातवें पर इराक है. पिछले साल इराक छठे और अफगानिस्तान सातवें नंबर पर था.

इंडीपेंडेंट फंड फॉर पीस की पाउलिन बेकर ने कहा, "शीर्ष पर जो देश हैं, उनकी रैंकिंग में तो ज्यादा फर्क नहीं आया है. लेकिन वहां स्थिति और गंभीर होती जा रही है. कुल मिला कर नाकाम देशों की समस्या और बढ़ गई है." पांच साल पहले पहली बार ऐसे राष्ट्रों की सूची जारी की गई थी और बेकर उसी वक्त से उससे जुड़ी हैं.

पाकिस्तान में वजीरिस्तान और आस पास के इलाके सुरक्षा के लिहाज से बेहद जटिल हो गए हैं. पेशावर में एक हमले के बाद की तस्वीरतस्वीर: AP

विश्व के नाकाम राष्ट्रों में अफ्रीकी देशों की संख्या ज्यादा है. सोमालिया लगातार तीसरे साल दुनिया का सबसे नाकामयाब देश घोषित किया गया है. अफ्रीकी देश चाड और सूडान भी इस लिस्ट में शामिल हैं. पिछले साल जिम्बाब्वे दूसरे नंबर पर था. लेकिन फरवरी 2009 में वहां मिली जुली सरकार बन गई, जिसके बाद इस बार वह चौथे नंबर पर खिसक आया है. पांचवें नंबर पर डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ कांगो है.

अमेरिका की विदेश नीति मामलों की पत्रिका और इंडीपेंडेंट फंड फॉर पीस ने संयुक्त रूप से फेल्ड स्टेट इंडेक्स यानी नाकाम राष्ट्रों की सूची को जारी किया है. इस सूची में 2009 की घटनाओं के हिसाब से निष्कर्ष निकाला गया है. इसमें पाया गया है कि 15 देशों ने कुल 120 अंकों में 100 से ज्यादा अंक हासिल किए. ये अंक राष्ट्रों की पूरी नाकामी को इंगित करता है. 2005 में ऐसे देशों की संख्या आठ थी.

पाकिस्तान में 2009 में आतंकवादी हमलों की संख्या बड़ी तेजी से बढ़ी थी. लाहौर में एक हमले के बाद की तस्वीरतस्वीर: AP

सूची में 12 सामाजिक आर्थिक और राजनीतिक सूचकों को शामिल किया जाता है. हर सूचक में 10 अंक होते हैं और राष्ट्रों को 1 से 10 के बीच अंक दिए जाते हैं. जितनी खराब स्थिति, उतने अधिक अंक. इस मामले में पाकिस्तान को 102.5 अंक मिले हैं. सोमालिया को 114.3, चाड को 113.3, अफगानिस्तान को 109.3 और इराक को 107.3 अंक मिले हैं. कुल मिलाकर 37 देशों को 90 से ज्यादा अंक मिले हैं.

इस सूची में दुनिया के 177 राष्ट्रों का जिक्र किया गया है. भारत की स्थिति पड़ोसी मुल्कों से बहुत बेहतर है. भारत 87वें नंबर पर है. बांग्लादेश 19वें, श्रीलंका 22वें और नेपाल 25वें स्थान पर है. अमेरिका खुद 159वें नंबर पर और ब्रिटेन 169वें नंबर पर है.

रिपोर्टः आईपीएस/ए जमाल

संपादनः उ भट्टाचार्य

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें