1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

पाक क्रिकेटरों को भ्रष्टाचार से लड़ने की ट्रेनिंग

२१ अप्रैल २०११

अब तक वे गेंद से गिल्ली उड़ाना और बल्ले से छक्का मारना सीख रहे थे. इनसे फुर्सत मिलती तो तेजी से आती गेंदों को पकड़ना पर अब उन्हें सिखाया जा रहा कि कैसे भ्रष्टाचार के जाल में न फंसे. ये पाकिस्तानी क्रिकेट खिलाडी है.

तस्वीर: AP

पाकिस्तानी क्रिकेट खिलाड़ियों के लिए शुरु किया गया ये ट्रेनिंग प्रोग्राम दुनिया भर में अनूठा है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड पीसीबी अपने क्रिकेट खिलाड़ियों और अधिकारियों को भ्रष्टाचार से बचना और सिर्फ खेल पर ध्यान देना सिखा रही है. पूर्व टेस्ट खिलाड़ी और ट्रेनिंग प्रोग्राम के प्रमुख वसीम बारी ने बताया, "हमने सभी क्षेत्रीय टीमों के खिलाड़ियों और कोच के लिए लेक्चर आयोजित किए हैं. इनमें अंडर 19 टीम के राष्ट्रीय खिलाड़ी और सपोर्ट स्टाफ भी शामिल हैं."

ट्रेनिंग में शामिल होने वालों को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के भ्रष्टाचार से जुड़े नियमों के बारे में जानकारी दी गई है. बारी ने कहा, "हम उन्हें ये भी बता रहे हैं कि ड्रेसिंग रूम में कैसे व्यवहार करना है, बाहरी और अनजान लोगों से कैसे मिलना है और कैसे भ्रष्टाचार के लुभावने प्रस्तावों से दूर रहना है. हम उन्हें अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के लिए तैयार कर रहे हैं."

इन्हें नहीं मिली ट्रेनिंगतस्वीर: AP

पाबंदी झेल रहे सलमान बट, मोहम्मद आसिफ और मोहम्मद आमिर को इस ट्रेनिंग प्रोग्राम में शामिल होने की इजाजत नहीं मिली है. बारी ने बताया, "उन्होंने पाबंदी के खिलाफ अपील की है और तकनीकी रूप से ये मामला न्यायिक जांच के दायरे में हैं इसलिए हम उन्हें इस वक्त ट्रेनिंग में शामिल नहीं कर सकते."

इन तीनों खिलाड़ियों पर आईसीसी की भ्रष्टाचार निरोधक ट्राइब्यूनल ने कम से कम पांच साल की पाबंदी लगाई है. इन तीनों को ये सजा पिछले साल इंग्लैंड में सामने आए स्पॉट फिक्सिंग के मामले मे शामिल होने के आरोप में दी गई है. इस मामले ने पाकिस्तान में एक बड़ी बहस छेड़ दी कि क्या पीसीबी अपने खिलाड़ियों को भ्रष्टाचार और आईसीसी के नियमों के बारे में पर्याप्त रूप से जानकारी दे रहा है.

पीसीबी अधिकारियों ने बताया कि खिलाड़ियों के लिए लेक्चर उर्दू भाषा में दिए जा रहे हैं. इसके साथ ही खिलाड़ियों और अधिकारियों को इस बात के लिए बढ़ावा दिया जा रहा है कि वे ज्यादा से ज्यादा सवाल जवाब करें. बारी ने बताया, "हमने आईसीसी और पीसीबी के भ्रष्टाचार निरोधक नियमों के आधार पर एक नियमावली भी बनाई है जिसे उर्दू में छाप कर सभी क्षेत्रों में बांटा जा रहा है." पीसीबी ट्रेनिंग देने के लिए विदेशी जानकारों को भी बुलाने की तैयारी में है.

रिपोर्टःएजेंसियां/एन रंजन

संपादनःएमजी

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें
डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें