1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

पाक खिलाड़ियों पर ब्रिटेन में चलेगा मुकदमा

४ फ़रवरी २०११

मैच फिक्सिंग के मामले में पाकिस्तान के तीन खिलाड़ियों पर ब्रिटेन में आपराधिक आरोपपत्र दायर कर दिया गया है. इन पर इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच में रिश्वत लेकर स्पॉट फिक्सिंग का आरोप लगाया गया है.

तस्वीर: AP

पाकिस्तान के पूर्व टेस्ट कप्तान सलमान बट, तेज गेंदबाज मोहम्मद आसिफ और मोहम्मद आमिर पर पैसे लेकर पहले से तय वक्त के हिसाब से नो बॉल फेंकने के आरोप लगाए गए हैं. इंग्लैंड के खिलाफ उनकी आखिरी सीरीज में चौथे टेस्ट में ऐसा किया गया. यह मैच अगस्त, 2010 में खेला गया, जिसके बाद आईसीसी ने भी इन तीनों खिलाड़ियों को निलंबित कर दिया है और वहां भी उनका मुकदमा चल रहा है.

ब्रिटिश अदालत के सूत्रों ने बताया कि इस मामले में चौथे शख्स मजहर माजिद पर भी आरोप तय किया गया है, जो इन खिलाड़ियों का एजेंट था. उस पर गैरकानूनी ढंग से पैसे कमाने की साजिश रचने और धांधली करने का षड्यंत्र बनाने के आरोप लगाए गए हैं.

तस्वीर: AP

सीपीएल विशेष अपराध डिविजन के प्रमुख साइमन क्लेमेंट्स ने बताया, "मजहर मजीद ने एक तीसरी पार्टी से पैसे लेकर ऐसी व्यवस्था की कि गेंदबाज 26 और 27 अगस्त को टेस्ट मैच के दौरान खास वक्त पर नो बॉल फेंके. उस वक्त पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट मैच लंदन के लॉर्ड्स ग्राउंड पर खेला जा रहा था. ये आरोप उसी सिलसिले में तय किए गए हैं."

उन्होंने बताया कि मजीद को आदेश दिया गया है कि वह 17 मार्च को लंदन में वेस्टमिन्सटर मजिस्ट्रेट की अदालत में पेश हो. क्लेमेंट्स ने कहा, "तीनों खिलाड़ियों को भी ऐसा ही समन जारी किया गया है. उनसे कहा गया है कि वह अपनी मर्जी से इस देश में आ जाएं ताकि उन पर मुकदमा चल सके. उन्होंने सितंबर में इसका वादा भी किया था."

क्लेमेंट्स ने सख्त कदम की भी चेतावनी दी और कहा कि अगर खिलाड़ी इस आदेश को नहीं मानते हैं तो उनके प्रत्यर्पण की कार्रवाई की जा सकती है.

रिपोर्टः एजेंसियां/ए जमाल

संपादनः एस गौड़

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें