1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

पाक ने किया तालिबान के ठिकानों पर हमला

३१ मई २०११

पाकिस्तान के युद्धक विमानों ने उत्तरी वजीरिस्तान के ओरकजई इलाके में मंगलवार को तालिबान के ठिकाने पर हमला किया. सोमवार को ही कहा गया कि पाकिस्तान उत्तरी वजीरिस्तान में सैन्य कार्रवाई कर सकता है.

प्रांतीय सरकार ने वरिष्ठ अधिकारी ने इस हमले के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि पाकिस्तानी सेना के इस हमले में 11 उग्रवादी मारे गए हैं. पाकिस्तान और अफगानिस्तान की सीमा पर ओरकजई में सेना उग्रवादियों के ठिकानों को खत्म करने में लगी हुई है. बताया जाता है कि अल कायदा और तालिबान के आतंकी भी उत्तरी वजीरिस्तान में छिपे हुए हैं और इसी आधार पर सालों तक ओसामा बिन लादेन के भी वहीं होने का दावा किया जाता रहा.

प्रांतीय सरकार के अधिकारी जमान खान ने बताया, "हमें जानकारी मिली थी कि उग्रवादी वहां इकट्ठा हो रहे हैं और हमले की तैयारी कर रहे हैं इसलिए हमने पहले ही हमला कर दिया." खान ने जानकारी दी कि छह उग्रवादी हमले में घायल भी हुए हैं.

आतंक के खिलाफ लड़ाई में पाकिस्तान पर उस समय भी सवाल उठाए गए जब अल कायदा का सरगना ओसामा बिन लादेन इस्लामाबाद के पास एबटाबाद में मिला.

पाकिस्तान की सेना अभी तक पाकिस्तानी तालिबान जैसे आतंकी संगठनों की कमर नहीं तोड़ पाई है. गुट ने लादेन के मारे जाने के बाद पाकिस्तान में आत्मघाती बम धमाके बढ़ा दिए हैं.

रिपोर्टः एजेंसियां/आभा एम

संपादनः उभ

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें