1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

पाक विकेटकीपर अकमल की जबर्दस्त खिंचाई

९ मार्च २०११

ट्विटर और फेसबुक पर पाकिस्तानी विकेटकीपर कामरान अकमल की खिंचाई हो रही है. न्यूजीलैंड के खिलाफ उनके खराब प्रदर्शन के बाद तो उन्हें टीम से निकालने की मांग हो रही है.

अकमल पर बरसे क्रिकेट प्रेमीतस्वीर: AP

न्यूजीलैंड ने मंगलवार को खेले गए मैच में पाकिस्तान को 110 रन से रौंद दिया. इसमें कामरान अकमल का योगदान अहम रहा क्योंकि उन्होंने विकेट के पीछे रॉस टेलर के दो कैच छोड़े. एक बार जब वह शून्य पर थे और फिर जब उन्होंने 8 रन बनाए थे. टेलर ने इसका पूरा फायदा उठाया और 131 रन की बेहतरीन पारी के साथ अपनी टीम का स्कोर 302 तक पहुंचा दिया. इसके जवाब में पाकिस्तानी टीम 192 रन पर आउट हो गई.

इस हार के बाद पाकिस्तानी फैन्स गुस्साए हुए हैं और उनका गुस्सा अकमल पर निकल रहा है. फरहान साया ने अपने ट्विटर पर लिखा, "क्या कामरान ने श्रीलंका में राजनीतिक शरण के लिए अर्जी डाल दी है?" वह पूर्व विकेटकीपर जुल्कारनैन हैदर के हवाले से ऐसा कह रहे हैं क्योंकि हैदर ने टीम का साथ अचानक छोड़कर ब्रिटेन में शरण मांगी थी.

इस हार से बौखलाए एक और फैन ने लिखा है, "क्या शाहिद अफरीदी ने कामरान को बताया कि उन्होंने दो कैचों के साथ वर्ल्ड कप भी गिरा दिया?" कुछ लोगों ने तो लाहौर में कामरान के घर का पता भी लिख दिया है ताकि लोग उनके घर जाकर गुस्से का इजहार कर सकें.

जफर इकबाल ने फेसबुक पर लिखा है, "गिनीज बुक के मुताबिक दुनिया का सबसे बड़ा जन्मदिन का तोहफा कामरान ने रॉस टेलर को दिया है." मंगलवार को टेलर का जन्मदिन था.

एक और फैन मोहम्मद पारेख ने अपने फेसबुक पेज पर लिखा है, "कामरान अकमल और माइकल जैक्सन में क्या बात कॉमन है - दोनों ही बिना किसी वजह के दस्ताने पहनते हैं."

हालांकि पाकिस्तान के कोच वकार यूनुस ने कामरान अकमल का बचाव किया है. उन्होंने कहा, "मुझे नहीं लगता कि यह किसी पर इल्जाम लगाने का वक्त है. ठीक है कि उसने अपना सबसे अच्छा प्रदर्शन नहीं किया और कुछ कैच छोड़े. लेकिन क्रिकेट में ऐसा होता रहता है. उसके लिए यह एक खराब दिन था जिसका खामियाजा हमें मैच खोकर भुगतना पड़ा."

रिपोर्टः एजेंसियां/वी कुमार

संपादनः ए कुमार

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें
डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें