1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

पाक स्पिनर्स के सामने विंडीज ने घुटने टेके

१३ मई २०११

पाकिस्तानी स्पिनर सईद अजमल ने चार विकेट झटक कर वेस्ट इंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट में स्थिति अपनी टीम के पक्ष में की. 63 रन देकर चार विकेट चटकाने वाले अजमल की गेंदबाजी के चलते वेस्ट इंडीज के 9 विकेट 209 रन पर गिरे.

Pakistan's one-day captain Shahid Afridi, right, has words with bowler Saeed Ajmal after he conceded runs during the fifth and final one-day cricket match of the series between England and Pakistan at the Rose Bowl cricket ground in Southampton, England, Wednesday, Sept. 22, 2010. (AP Photo/Matt Dunham)
सईद अजमल और अफरीदीतस्वीर: AP

अजमल को मोहम्मद हफीज और अब्दुर रहमान का साथ मिला. हफीज ने 22 रन देकर 2 विकेट लिए जबकि रहमान ने 46 रन पर वेस्ट इंडीज के दो बल्लेबाजों को पैवेलियन भेजा. जॉर्जटाउन के गयाना स्टेडियम में पिच से घुमाव और उछाल मिलता देख स्पिनर्स ने वेस्ट इंडीज के बल्लेबाजों के नाक में दम कर दिया. विंडीज के कई बल्लेबाज जमते दिखाई दिए लेकिन पारी को लंबा नहीं खींच सके.

मोहम्मद हफीज और उमर गुल ने नई गेंद के साथ पाकिस्तानी आक्रमण की शुरुआत की और डेवन स्मिथ को बोल्ड कर दिया. यह चौथी बार है जब हफीज ने स्मिथ को आउट किया. विंडीज की पारी में लेंडल सिमंस ने 49 रन बनाया और टीम के लिए टॉप स्कोरर रहे. डेरन ब्रैवो के साथ मिलकर स्मिथ ने लंच तक टीम का स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 66 रन तक पहुंचा दिया.

पाकिस्तान चमकातस्वीर: AP

इसके बाद पाकिस्तान ने अपनी पकड़ मजबूत की. वहाब रियाज ने ब्रैवो को 25 रन पर एलबीडब्लयू किया. फिर सिमंस के बाएं पैर पर रियाज की गेंद लगी जिससे वह रिटायर हर्ट हो गए. शिवनारायण चंद्रपॉल और रामनरेश सरवन ने पिच पर जमते हुए करीब डेढ़ घंटे तक वेस्ट इंडीज की पारी को संभाला लेकिन फिर विकेटों का गिरना शुरू हो गया.

रहमान ने सरवन को 23 रन पर आउट किया. चायकाल के बाद अजमल और रहमान ने वेस्ट इंडीज पर दबाव बढ़ाया जिससे बल्लेबाज एक एक कर आउट होते गए. अजमल ने ब्रैंडन नैश को पांच रन पर, कार्लटन बॉ को चार और चंद्रपॉल को 27 रन पर पैवेलियन भेजा. दिन का खेल खत्म होने तक वेस्ट इंडीज के 209 रन पर 9 विकेट गिर गए.

रिपोर्ट: एजेंसियां/एस गौड़

संपादन: ए जमाल

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें
डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें