1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

पानी में बहा पाक-इंग्लैंड मैच का पहला दिन

२७ अगस्त २०१०

पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच चौथे टेस्ट मैच के पहले दिन बारिश के कारण सिर्फ 12.3 ओवर का ही खेल हो सका. मोहम्मद आसिफ ने कप्तान ऐंड्र्यु स्ट्रॉस का विकेट लेकर इंग्लैंड को एक करारा झटका दिया.

आसिफ का महत्वपूर्ण विकेटतस्वीर: AP

टॉस जीतने के बाद पाकिस्तानी टीम के कप्तान ने सीम गेंदबाजी की मदद कर रही पिच पर पहले फिल्डिंग का फैसला लिया. 11 ओवरों में इंग्लैंड के 31 रन बने थे और ऐसा लग रहा था कि स्ट्रॉस और कुक की उनकी सलामी जोड़ी आसिफ और आमिर की खतरनाक गेंदबाजी से उबर जाएगी. लेकिन अपने छठे ओवर में एक बेहद खतरनाक गेंद के साथ आसिफ ने स्ट्रॉस का लेगस्टंप उखाड़ फेंका. अब तक जान बचाने में कामयाब रहने के बावजूद इंग्लैंड के दोनों बल्लेबाज पाकिस्तान की तेज गेंदबाजी के सामने कतई आश्वस्त नजर नहीं आ रहे थे. स्ट्रॉस का आउट होना एक मानी हुई बात की तरह सामने आया. इससे पहले तीसरे ओवर में कुक भी आउट होते होते बचे थे.

बारिश की वजह से सिर्फ 12.3 ओवर ही खेले जा सके, और स्टंप पर इंग्लैंड की टीम का स्कोर था एक विकेट पर 39 रन. पाकिस्तान की टीम के लिए इस टेस्ट को जीतना बेहद जरूरी है. अब तक के तीन टेस्ट मैचों के बाद इंग्लैंड इस सीरिज में 2-1 से आगे है. इस मैच को जीतकर पाकिस्तान सीरिज बराबर कर सकता है.

रिपोर्ट: एजेंसियां/उभ

संपादन: एन रंजन

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें