1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

पाबंदी के खिलाफ आसिफ की भी अपील

२ मार्च २०११

मैच फिक्सिंग में दोषी ठहराए गए पाकिस्तान के तेज गेंदबाज मोहम्मद आसिफ ने सजा के खिलाफ अपील की है. उन्होंने स्विट्जरलैंड में खेल संस्थाओं की अंतरराष्ट्रीय अदालत में अपील की है. बट और आमेर पहले ही वहां पहुंच चुके हैं.

तस्वीर: AP

स्विट्जरलैंड में स्थित अंतरराष्ट्रीय खेल अदालत सीएएस ने इस बात की पुष्टि की है कि उसे पाकिस्तान के तीनों क्रिकेट खिलाड़ियों की अपील मिली है. पाकिस्तान के पूर्व टेस्ट कप्तान सलमान बट और तेज गेंदबाज मोहम्मद आमेर भी इस अदालत का दरवाजा खटखटा चुके हैं.

सीएएस ने एक बयान जारी कर कहा, "कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन फॉर स्पोर्ट्स ने मोहम्मद आसिफ, मोहम्मद आमेर और सलमान बट की याचिका दाखिल कर ली है, जिसमें आईसीसी के फैसले के खिलाफ अपील की गई है."

आईसीसी ने पांच फरवरी को अपने फैसले में पाकिस्तान के तीनों खिलाड़ियों पर कम से कम पांच साल की पाबंदी लगा दी. टेस्ट कप्तान रह चुके सलमान बट पर 10 साल, आसिफ पर सात साल और आमेर पर पांच साल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की पाबंदी लगी है.

आरोप है कि इन तीनों खिलाड़ियों ने पिछले साल इंग्लैंड में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच के दौरान पैसे लेकर फिक्सिंग की. ब्रिटेन के एक अखबार ने स्टिंग ऑपरेशन कर दिखाया कि किस तरह पैसे लेकर तेज गेंदबाजों आमेर और आसिफ ने तय वक्त पर नो बॉल फेंके. इस बात का खुलासा होने के साथ ही पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने पहले इन खिलाड़ियों को सस्पेंड किया. फिर आईसीसी ने इन्हें निलंबित किया. बाद में इन्हें आईसीसी ने दोषी ठहराते हुए सजा सुनाई.

खिलाड़ियों के खिलाफ ब्रिटेन में आपराधिक मुकदमा भी चल रहा है. वहां दोषी पाए जाने के बाद इन्हें जेल भी जाना पड़ सकता है. मामले की सुनवाई दो हफ्ते बाद 17 मार्च को होनी है.

तीनों खिलाड़ी अपने ऊपर लगे आरोपों से इनकार करते हैं.

रिपोर्टः एजेंसियां/ए जमाल

संपादनः वी कुमार

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें
डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें