1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

पावरफुल सेलिब्रिटी बनीं लेडी गागा

१९ मई २०११

मशहूर पॉप स्टार लेडी गागा ओपरा विन्फ्रे को पछाड़ कर दुनिया की सबसे पावरफुल सेलिब्रिटी बन गई हैं. ऑनलाइन लोकप्रियता को देखते हुए उन्हें यह खिताब दिया गया है. लेडी गागा फोर्ब्स लिस्ट में सबसे ऊपर हैं.

ARCHIV: US-Saengerin Lady Gaga sitzt in der Volkswagen-Halle in Braunschweig in der Unterhaltungssendung "Wetten, dass (Foto vom 07.11.09)..?" auf der Couch. Die Popsaengerin hat wegen der Streiks in Frankreich zwei Konzerte ihrer laufenden "Monster Ball Tour" in Paris verschoben. Die Saengerin sollte eigentlich am Freitag und Samstag (22./23.10.10) in der Hauptstadt auftreten. (zu dapd-Text) Foto: Jochen Luebke/ddp/dapd
तस्वीर: AP

फोर्ब्स मैगजीन ने लेडी गागा को विश्व की 100 सबसे शक्तिशाली सेलिब्रिटीज में अव्वल स्थान दिया है. फोर्ब्स पत्रिका हर साल दुनिया की 100 सबसे शक्तिशाली हस्तियों की सूची जारी करती है. लेडी गागा ने इस बार लंबे अर्से से नंबर वन के स्थान पर काबिज मशहूर टीवी एंकर ओपरा विन्फ्रे को पछाड़ दिया है. लेडी गागा ने हाल ही में माइक्रो ब्लागिंग वेबसाइट टि्वटर पर एक करोड़ फालोवर्स जोड़े हैं. इस लोकप्रियता को देखते हुए लेडी गागा को नंबर वन पर रखा गया है.

25 वर्षीय पॉप स्टार गागा के फेसबुक पर 3.20 करोड़ फैन्स है जबकि यू ट्यूब पर भी उनके वीडियो के लिए सबसे ज्यादा क्लिक्स होते हैं. लेडी गागा की ऑनलाइन लोकप्रियता काफी ज्यादा है. तीसरे स्थान पर पॉप सेनसेशन जस्टिन बाइबर हैं, जो सिर्फ 17 साल के हैं. रॉक सुपर स्टार्स यू 2 बैंड चौथे नंबर पर हैं. पांचवे स्थान पर सर एल्टन जॉन हैं. इस सूची में गोल्फर टाइगर वुड्स, म्यूजिक स्टार टेलर स्विफ्ट, बॉन जोवी और बास्केट बॉल खिलाड़ी लेब्रान जेम्स भी शामिल हैं.

तस्वीर: AP

एल्बम लीक

लेडी गागा का नया एल्बम बॉर्न दिस वे रिलीज के पहले ही इंटरनेट पर लीक हो गया है. इस एल्बम को 23 मई को रिलीज होना है लेकिन 4 दिन पहले ही इसके एक वीडियो को इंटरनेट पर बेशुमार लोग देख चुके हैं.

नए एल्बम के 14 गाने लंदन के अखबार मेट्रो की वेबसाइट पर प्रचार के लिए डाले गए थे. सोमवार को नए एल्बम के प्रचार के लिए लेडी गागा मेट्रो अखबार की गेस्ट एडिटर बनी थीं. नई एल्बम बॉर्न दिस वे के सभी गानो को स्विडन, नॉर्वे, स्पेन, नीदरलैंड्स और फिनलैंड के चुनिंदा ग्राहकों के लिए म्यूजिक स्ट्रीमिंग साइट स्पोटिफी पर भी रिलीज किया गया. लेकिन बाद में सभी 14 गाने इंटरनेट पर भी लीक हो गए.

रिपोर्टः एजेंसियां/ आमिर अंसारी

संपादनः ए कुमार

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें
डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें