1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

पीआर चव्हाण होंगे महाराष्ट्र के नए सीएम

१० नवम्बर २०१०

केंद्रीय मंत्री पृथ्वीराज चव्हाण महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री होंगे. वह आदर्श सोसाइटी घोटाले में नाम आने के बाद इस्तीफा देने वाले अशोक चव्हाण की जगह लेंगे.

पीआर चव्हाण (बाएं)तस्वीर: AP

अशोक चव्हाण के इस्तीफा देने के एक दिन बाद बुधवार को कांग्रेस नेता और केंद्रीय वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी ने इसका एलान किया. सुबह उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात की. इस बैठक के बाद उन्होंने कहा, "कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने पृथ्वीराज चव्हाण को महाराष्ट्र कांग्रेस विधायक दल का नेता चुना है."

मुखर्जी ने कहा कि सोनिया गांधी के इस फैसले से महाराष्ट्र कांग्रेस के अध्यक्ष माणिकराव ठाकरे को अवगत करा दिया गया है. उन्होंने बताया कि राज्य के कांग्रेस विधायक दल ने मंगलवार को नेता चुनने की जिम्मेदारी सोनिया गांधी को सौंपी थी और उन्होंने 64 साल के चव्हाण को चुना है.

राज्य के गवर्नर ऑफिस के सूत्रों के मुताबिक चव्हाण का शपथ ग्रहण समारोह गुरुवार को हो सकता है. सूत्रों ने कहा, "आज तो शपथ ग्रहण की संभावना बहुत कम है. अगर चव्हाण अपने विधायकों के साथ आज राज्यपाल के शंकरनारायणन से मिलते हैं तो शपथ ग्रहण कल हो सकता है."

इससे पहले प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्य मंत्री पृथ्वीराज चव्हाण कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से उनके घर 10 जनपथ में मिलने गए. माना जाता है कि दोनों के बीच अशोक चव्हाण के इस्तीफा देने के बाद बदले राजनीतिक हालात पर चर्चा हुई.

पृथ्वीराज चव्हाण ने तीन बार लोकसभा चुनाव जीता है. हालांकि अमेरिका में पले बढ़े चव्हाण कभी विधानसभा का हिस्सा नहीं रहे हैं. फिलहाल वह राज्यसभा के सदस्य हैं और उन्हें गांधी परिवार का करीबी माना जाता है.

रिपोर्टः एजेंसियां/वी कुमार

संपादनः महेश झा

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें