1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

पीओके में चीनी सैनिकों की मौजूदगी की जांच करेगा भारत

३० अगस्त २०१०

पाकिस्तान प्रशासित कश्मीर के गिलगित बाल्टिस्तान इलाके में चीन के सैनिकों की मौजूदगी से जुड़ी मीडिया रिपोर्टों की भारत जांच कराएगा. भारत के विदेश मंत्रालय ने इस पर संजीदगी से कार्रवाई करने को कहा है.

तस्वीर: AP

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विष्णु प्रकाश ने न्यूयार्क टाइम्स में छपी रिपोर्ट के हवाले से कहा है कि यह बेहद गंभीर मामला है और सरकार इसकी सच्चाई की जांच करेगी. हाल ही में छपी इस रिपोर्ट में भारत और पाकिस्तान के बीच सुरक्षा के लिहाज से अहम गिलगित बाल्टिस्तान इलाके में चीन के 7 से 11 हजार सैनिक मौजूद होने का दावा किया गया है.

रिपोर्ट के मुताबिक चीन पाकिस्तान के जरिए इस इलाके में अपनी पकड़ मजबूत करना चाहता है. इसके लिए इस इलाके में उसने रेल और सड़क मार्ग बनाने काम शुरू कर दिया है. चीन की योजना पाकिस्तान के बलूचिस्तान में बनाए गए ग्वादर, पसनी और ओरमारा नौसैनिक अड्डों तक तेल और दूसरे मालवाहक टेंकरों के आवागमन का रास्ता तैयार करने की है. यहां से चीन की खाड़ी देशों तक पंहुच सिर्फ 48 घंटे दूर रह जाएगी.

अपनी प्रतिक्रिया में प्रकाश ने कहा "हमने इस तरह की मीडिया रिपोर्टों को देखा है और इसकी सच्चाई की जांच की जा रही है. अगर यह सही पाई जाती है तो वाकई यह काफी गंभीर मामला है. ऐसी स्थिति में सरकार देश की सुरक्षा सुनिशिचत करने के लिए हर संभव कारगर कदम उठाएगी."

रिपोर्ट के अनुसार ये सैनिक पाकिस्तान को चीन के झिंगझियांग प्रांत से जोड़ने वाले कराकोरम हाईवे और कुछ दूसरी सड़क और बांध बनाने के काम में लगे हैं. यह पूरा इलाका दुर्गम और विवादित होने के कारण इंसानी गतिविधियों से अलग है.

रिपोर्टः पीटीआई/निर्मल

संपादनः एन रंजन

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें
डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें