1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

पीपली लाइव ऑस्कर में जाएगी

२४ सितम्बर २०१०

दो बार मात खा चुके आमिर खान एक बार फिर ऑस्कर अवॉर्ड्स में जोर आजमाइश करते नजर आने वाले हैं. उनकी फिल्म पीपली लाइव इस बार ऑस्कर में भारत की तरफ से आधिकारिक एंट्री होगी. इस फिल्म की हर जगह चर्चा है.

तस्वीर: Aamir Khan Productions

भारत में ग्रामीण और शहरी जीवन के बीच की बढ़ती खाई को दिखाती इस फिल्म को बेस्ट फॉरन फिल्म कैटिगरी में भेजा जाएगा. फिल्म फेडरेशन ऑफ इंडिया के महासचिव सुपर्ण सेन ने बताया कि इस समारोह में भारतीय फिल्म का मुकाबला 27 देशों की फिल्मों से होगा.

आमिर और अनुषा रिजवीतस्वीर: AP

इस फिल्म का निर्देशन पत्रकार अनुषा रिजवी ने किया है. बतौर निर्देशक यह उनकी पहली ही फिल्म है. आमिर खान इस फिल्म के निर्माता हैं. इसकी शूटिंग मध्य प्रदेश के एक गांव में हुई है. फिल्म में रघुवीर यादव जैसे मशहूर कलाकार हैं तो कई नए कलाकार भी हैं. मुख्य भूमिका में ओमकार दास माणिकपुरी हैं जो पहली बार फिल्मी पर्दे पर उतरे हैं. माणिकपुरी इस फिल्म से पहले नाटकों से जुड़े रहे हैं.

फिल्म में मीडिया और देश के मौजूदा राजनीतिक हालात पर कटाक्ष किया गया है. आमिर खान के लिए यह तीसरा मौका होगा, जब उनसे जुड़ी फिल्म ऑस्कर में होगी. इससे पहले 2001 में लगान और 2007 में तारे जमीं पर को ऑस्कर के लिए भेजा गया. हालांकि दोनों ही बार उनकी फिल्में ऑस्कर नहीं जीत सकीं. लेकिन लगान आखिरी पांच में जगह बनाने में कामयाब रही थी. पर तब बोस्निया की फिल्म नो मैन्स लैंड पुरस्कार ले उड़ी थी.

रिपोर्टः एजेंसियां/वी कुमार

संपादनः ए जमाल

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें
डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें