1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

पीसीबी की कार्रवाई के लिए तैयार अफरीदी

२ जून २०११

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने माना है कि उन्होंने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की आचार संहिता का उल्लंघन किया. शाहिद अफरीदी के मुताबिक वह अनुशासनात्मक कार्रवाई का सामना करने के लिए तैयार हैं.

तस्वीर: AP

लंदन से अफरीदी ने बताया, "मैंने अपना जवाब बोर्ड को भेज दिया है और माना है कि मैंने अपने कॉन्ट्रैक्ट का उल्लंघन किया है. मेरे जवाब के बाद बोर्ड मेरे खिलाफ जो भी कदम उठाता है उसका सामना करने के लिए मैं तैयार हूं." पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने भी पुष्टि की है कि अफरीदी ने उनके कारण बताओ नोटिस का जवाब दिया है. बोर्ड के खिलाफ सार्वजनिक रूप से नाराजगी जताने और संन्यास लिए जाने के फैसले के बाद बोर्ड ने उन्हें नोटिस दिया.

जुर्माना या पाबंदी

पीसीबी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, "उन्हें नोटिस का जवाब देने के लिए सात दिन का समय दिया गया लेकिन उन्होंने आज जवाब भेज दिया और अब कानून के हिसाब से ही फैसला लिया जाएगा." अफरीदी पर बोर्ड के कॉन्ट्रैक्ट की शर्तों को तोड़ने का आरोप है. इसमें सजा के तौर पर अफरीदी पर 50 लाख रुपये का जुर्माना किया जा सकता है या फिर खेलने पर 6 महीने से लेकर 5 साल तक की पाबंदी लग सकती है. बोर्ड के सूत्रों के मुताबिक चेयरमैन एजाज बट के पास यह अधिकार है कि वह अफरीदी के खिलाफ सजा को कम कर दें या फिर अनुशासनहीनता का सामना कर रहे क्रिकेटर के जवाब को ही मंजूर कर लिया जाए.

तस्वीर: AP

एनओसी का इंतजार

इंग्लिश काउंटी हैम्पशायर के साथ अफरीदी ने कॉन्ट्रैक्ट साइन किया था लेकिन बोर्ड के नोटिस जारी किए जाने के बाद वह अधर में है. अफरीदी का पाकिस्तान बोर्ड के साथ करार स्थगित कर दिया गया है और विदेशी लीग में खेलने के लिए उन्हें नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट जारी नहीं किया गया है. हैम्पशायर ने कह दिया है कि जब तक उन्हें बोर्ड से एनओसी नहीं मिल जाता तब तक अफरीदी उनकी टीम में नहीं खेल सकते.

31 साल के अफरीदी ने 325 वनडे और 27 टेस्ट मैच खेले हैं. कोच वकार यूनुस के साथ टीम चयन के मामले में मतभेदों के बाद ही उन्हें कप्तानी से हटाया गया. अफरीदी के नेतृत्व में पाकिस्तान टीम वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल तक पहुंची.

रिपोर्ट: एजेंसियां/एस गौड़

संपादन: ईशा भाटिया

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें
डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें