1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

पीसीबी के बस की बात नहीं: मनी

१२ अगस्त २०१०

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद के पूर्व अध्यक्ष एहसान मनी का मानना है कि एजाज बट के नेतृत्व में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड अपने देश में क्रिकेट के हालात को नहीं सुधार सकता. उन्होंने कहा कि बोर्ड पूरी तरह इसके लायक नहीं है.

पीसीबी के मुखिया पर निशानातस्वीर: AP

पाकिस्तान के उर्दू अखबार जंग से बातचीत में मनी ने कहा कि पीसीबी में बहुत ज्यादा भ्रम की स्थित है और इस वजह से जो फैसले हो रहे हैं, उनसे देश की छवि खराब हो रही है. वह चाहते हैं कि पीसीबी अध्यक्ष एजाज बट को ज्यादा जवाबदेह होना चाहिए. उन्होंने कहा, "जवाबदेही के बिना तो सुधार बहुत मुश्किल है."

मनी ने कहा, "साल भर के भीतर किसी अंतरराष्ट्रीय टीम के पाकिस्तान में खेलने की संभावना है, लेकिन एजाज बट के नेतृत्व में फिलाहल काम कर रहे बोर्ड के लिए देश में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की वापसी कराना नामुमकिन है."

मनी का कहना है कि वह पाकिस्तान की मदद करने को तैयार हैं लेकिन इसके लिए उन्हें क्रिकेट के मामलों में पूरी आजादी चाहिए. मनी इस बात से भी नाखुश हैं कि श्रीलंकाई टीम पर हमले की रिपोर्ट अब तक बोर्ड ने नहीं सौंपी है. मनी ने कहा, "बोर्ड ने श्रीलंका की टीम को राष्ट्रपति स्तर की सुरक्षा का वादा किया था लेकिन यह अब तक तय नहीं हो पाया है कि हमला किसने किया." उन्होने कहा कि जब तक इस हमले की रिपोर्ट आईसीसी को नहीं सौंपी जाती, तब तक देश में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट नहीं लौट सकता.

सांसद इकबाल मोहम्मद अली भी पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की हालत से परेशान हैं. उन्होंने बोर्ड के संरक्षक और देश के राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी को एक पत्र लिखा है, जिसमें एजाज बट को अध्यक्ष पद से हटाने की मांग की गई है.

रिपोर्टः एजेंसियां/वी कुमार

संपादनः ए कुमार

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें