1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

पुणे ने हराया डेक्कन चार्जर्स को

१० मई २०११

मंगलवार को हैदराबाद में पुणे वॉरियर्स ने डेक्कन चार्जर्स को छह विकट से हराया. मिचेल मार्श और युवराज सिंह की शानदार गेंदबाजी से टीम डेक्कन चार्जर्स को नियंत्रण में ला सकी.

युवराज सिंहतस्वीर: AP

टॉस जीतकर डेक्कन चार्जर्स ने आठ विकट खो कर 136 रन बनाए. मिचेल मार्श की गेंदबाजी लाजवाब रही और एक के बाद एक चार विकट लेकर उन्होंने डेक्कन चार्जर्स पर दबाव बनाए रखा. युवराज सिंह ने भी दो विकट लेकर चार्जर्स की हालत खस्ता की. केवल 17 रन देकर युवराज सिंह ने दो विकट ले लिए.

हालांकि डेक्कन चार्जर्स की शुरुआत भी काफी अच्छी रही. शिखर धवन और रवि तेजा ने मिलकर छठें ओवर में ही 50 रन बना लिए थे. लेकिन जैसे ही युवराज ने अपनी गेंदबाजी शुरू की, धवन आउट हो गए. इसके बाद डेक्कन की गति धीमी हो गई. पहले छह ओवरों में दोनों ने पांच चौके और दो छक्के लगाए.

संगकारातस्वीर: AP

बाकी ओवरों में टीम केवल छह ही बाउंडरी लगा सकी. मार्श ने फिर डेक्कन की स्थिति और गंभीर कर दी जब तेजा उनकी गेंद से आउट हुए. आठवें ओवर में पहुंचे संगकारा और जेपी डूमिनी पर स्कोर को 52 से आगे बढ़ाने की जिम्मेदारी पड़ी और उन्होंने ध्यान से खेला. 15वें ओवर पर तीन विकेट खो कर डूमिनी टीम के स्कोर को आगे बढ़ाने की कोशिश कर ही रहे थे जब 30 रन बनाकर वे आउट हो गए. राइडर और पांडे ने फिर मिलकर टीम को 62 गेंदों में 84 रन दिए. गांगुली को भी पिच पर आने का मौका मिला और 32 रन बनाकर वे नॉट आउट रहे.

मंगलवार रात को मुंबई इंडियंस और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच मुकाबला होगा.

रिपोर्टः पीटीआई/एमजी

संपादनः आभा एम

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें