1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

पुणे पर राजस्थान रॉयल्स की जीत

१ मई २०११

आईपीएल-4 में राजस्थान रॉयल्स के रॉस टेलर ने 47 रन बनाकर अपनी टीम को पुणे वॉरियर्स के खिलाफ अहम जीत दिलाई. शेन वॉर्न की टीम राजस्थान ने छह विकट से मैच जीता.

तस्वीर: AP

न्यूजीलैंड के टेलर ने 35 गेंदों में दो छक्के और चार चौके लगाए. नॉट आउट रहे टेलर की बदौलत राजस्थान ने पुणे की ओर से दिए गए 143 रन के लक्ष्य को हासिल कर लिया. आईपीएल-4 में राजस्थान ने अब तक नौ मैच खेले हैं जिनमें पांच वह जीत चुका है. राजस्थान अब आईपीएल की अंक तालिका में पहले स्थान पर है और उसके पास कुल 11 अंक हैं.

रविवार को राजस्थान रॉयल्स की शुरुआत बहुत अच्छी नहीं रही और पुणे के लेग स्पिनर राहुल शर्मा ने तीन विकेट गिराकर उसके आत्मविश्वास को बिल्कुल खत्म कर दिया. राहुल द्रविड़ (18 रन) और जोहान बोथा (12) के जाने के बाद रॉस टेलर और अजिंक्य राहाने मैदान पर आए. लेकिन खास कर टेलर ने पुणे की जीत के सपने को मिट्टी में मिला दिया.

कप्तान शेन वॉर्नतस्वीर: UNI

पुणे की पारी काफी अच्छी रही और उसने आठवें ओवर में 66 रनों पर अपना पहला विकेट गंवाया. उसके बाद रॉबिन उथप्पा ने 21 गेंदों में 35 रन और मनीष पांडे ने 31 गेंदों में 30 रन बनाए. उथप्पा ने लेग स्पिनर शेन वॉर्न की गेंदों पर चार चौके तो लगाए लेकिन फिर शेन वॉर्न की ही गेंद पर विकटकीपर दिशांत याज्ञनिक ने उन्हें आउट कर दिया. 13वें ओवर में दूसरा विकट खोने के बाद भी पुणे की टीम राजस्थान के लिए बहुत दमदार चुनौती पेश नहीं कर पाई. टीम के कप्तान युवराज सिंह ने भी केवल सात रन बनाए. राजस्थान के सिद्धार्थ त्रिवेदी की गेंद पर युवराज को टेलर ने कैच किया. त्रिवेदी ने 28 रन देकर दो विकट लिए और मैच के सबसे सफल गेंदबाज बने. 20 ओवरों में पुणे ने 143 रन बनाए, जिसे राजस्थान ने तीन गेद रहते 19.3 ओवर में हासिल कर लिया.

रिपोर्टः एजेंसियां/एमजी

संपादनः ए कुमार

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें
डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें