1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

पुतिन के नए पिल्ले का नाम सुझाएं

२२ नवम्बर २०१०

दबंग छवि के माने जाने वाले रूसी प्रधानमंत्री का दिल पालतू कुत्तों के लिए खूब मचलता है. अंतरराष्ट्रीय राजनीति के दांव पेचों से परे व्लादिमीर पुतिन ने जनता से कहा है कि कोई उनके नए पिल्ले के लिए नाम तो सुझाए.

मैर्केल और पुतिन की बैठक में आया कोनीतस्वीर: AP

पुतिन को यह पिल्ला बुल्गारिया की तरफ से तोहफे में मिला है. गैस पाइपलाइन पर समझौता पक्का होने पर उन्हें एक प्यारा सा पिल्ला दिया गया. इंटरनेट पर अपने इस नए साथी के साथ पुतिन की तस्वीरें छाई हुई हैं. कभी पुतिन अपने नए भूरे रोएंदार दोस्त को प्रेम से देख रहे हैं तो कभी उसे गले लगाकर अपना प्यार जता रहे हैं.

प्रधानमंत्री की ढेरों जिम्मेदारियों के बीच पुतिन को शायद पिल्ले का नाम रखने का वक्त नहीं मिलता हो, इसलिए उन्होंने लोगों से अपील है कि वे पिल्ले के नाम सुझाएं. कुछ वेबसाइटों ने 'डॉगका' और 'लाइका' नाम सुझाया है. मजाक और आलोचना का मौका ढूंढ रहे कुछ पत्रकार 'मेद्वेदेव' नाम भी सुझा रहे हैं. इससे जहां रूसी राष्ट्रपति दिमित्री मेद्वेदेव की खिल्ली उड़ेगी, वहीं पुतिन के राजनीतिक कारनामों की भी व्याख्या हो जाएगी, नए पिल्ले के जरिए.

कुछ पत्रकार पुतिन की दबंग छवि में आ रहे बदलाव से प्रेरित होकर 'पपरेस्त्रोइका' नाम पसंद कर रहे हैं. पेरेस्त्रोइका पूर्व सोवियत नेता मिखाएल गोर्बाचोव की किताब का नाम है जिसका मतलब था परिवर्तन या क्रांति. पपरेस्त्रोइका के साथ पुतिन अपनी छवि को शायद बदलने की कोशिश करें, ऐसा मान रहे हैं उनके आलोचक. वैसे लोग यूरोप के साथ रूस की गैस झड़पें भी नहीं भूले हैं. उनका मानना है कि बुल्गारिया के साथ गैस पर समझौते की वजह से कुत्ता मिला है, तो इसका नाम भी रूसी गैस कंपनी की तरह गैज़प्राम होना चहिए.

नाम के अलावा पिल्ले के साथ कुछ और मसले भी शामिल हैं. पुतिन के लैब्रेडोर कुत्ते कोनी और नए गैस समझौते वाले पिल्ले के रिश्ते पर अटकलें लगाई जा रही हैं. पुतिन ने हाल में कहा कि उनका कोनी पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति जॉर्ज बुश के कुत्ते बार्नी से कहीं ज्यादा बड़ा है.

रिपोर्टः एजेंसियां/एमजी

संपादनः ए कुमार

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें
डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें