1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

पुरानी यादें ताजा हुई!

३१ जुलाई २०१४

मंथन कार्यक्रम, हिंदी वेबसाइट पर दी गयी जानकारियां, वीडियो को देख पढ़ कर पाठक हमें अक्सर अपनी प्रतिक्रियाएं भेजते रहते हैं. हाल ही में उन्होंने क्या लिखा है, आप भी पढ़िए.

Screenshot Flipkart.com
तस्वीर: flipkart.com

अमेजन को टक्कर देता फ्लिपकार्ट - आपकी इस रिपोर्ट से मेरी पुरानी यादें ताजा हुई हैं. मैंने मेरा पहला ऑनलाइन शॉपिंग इंडियाटाइम्स और रेडिफ डॉट कॉम से शुरू किया था लेकिन डिलीवरी के मामले में ये कंपनिया काफी धीमी थी और जो चीजें हमें खरीदनी रहती उनके बारे में सही सही जानकारी मिल पाना इन साइट्स पर थोडा मुश्किल ही था. एक दिन किताब ढूंढ़ते ढूंढ़ते मैं फ्लिपकार्ट पर आया और आज तक खरीदारी करने में दूसरी साइट्स पर नहीं जाता. मैं आज गर्व से मेरे साथी, संबंधियों और मित्रों को मेरा पहला फोन दिखता हूं जो मैंने यहां से खरीदा था. आज भी भारत में ऑनलाइन शॉपिंग करने से लोग डरते हैं. लोगो में सहज शंका आती हैं कि मेरे पैसे तो कहीं लूटे नहीं जा रहे हैं या मुझे कुछ धोखाधड़ी का सामना न करना पड़े किंतु फ्लिपकार्ट ने ये चिंता लोगों के मन से निकाल दी. घर बैठे आपको जैसे चाहिए वैसी लोगों को अपने दरवाजे पे मिल रही है और वो भी कुछ एक्स्ट्रा ऑफर के साथ तो कौन मना करेगा. - मनोज कामत,नाशिक

~~~

आजकल आपकी हिन्दी वेबसाइट पर हिन्दी समाचार मल्टीमीडिया विज्ञान जगत की नई नई जानकारियां मुझे घर बैठे मिल जाती हैं. कल शाम को आपकी वेबसाइट पर एक सूचनादायक समाचार पढ़नें को मिला कि भारतीय बैंक 2005 के छपे पांच सौ के नोट अब वापस लेगा व इसके साथ कई पुराने नोट वापस लेगा. जानकारी काफी अच्छी लगी जिसके लिए आपकी हिन्दी टीम को तहेदिल से शुक्रिया व हार्दिक धन्यवाद. - कृपाराम कागा, बाड़मेर, राजस्थान

~~~

तस्वीर: Reuters

पश्चिम को ब्रिक्स की चुनौती - ब्रिक्स देशों द्वारा कई महत्वपूर्ण फैसलों में विकास बैंक की स्थापना एवं रिजर्व मुद्रा कोष की स्थापना निश्चित रुप से पश्चिम जगत पर निर्भरता कम करने में कारगर सिद्ध होगा. रुस एक बार फिर अमेरिका के विरुद्ध दृढता के साथ खडा है तो चीन और अमेरिका की प्रतिस्पर्धा जगजाहिर है और अब भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपेक्षा अमेरिका को मंहगी पड़ने वाली है. दुनिया की लगभग आधी आबादी का प्रतिनिधित्व करने इन बैंको की सफलता की कामना करते हैँ. - अनिल द्विवेदी, सैदापुर अमेठी

~~~

गुरु-शिष्य परंपरा में ही उपजते हैं कलाकार - डॉ ओजेश प्रताप सिंह जी का इंटरव्यू मुझे बहुत अच्छा लगा. मैं भगवान से प्रार्थना करूंगा कि ऐसे ही क्लासिकल म्यूजिक के प्रोग्राम और इंटरव्यू होते रहे और मैं उन सभी को बधाई देता हूं जिन्होंने डॉ ओजेश प्रताप सिंह जी का इंटरव्यू लिया. - नितिन नेहरा, मोदीनगर

~~~

मुझे मंथन प्रश्नोत्तरी में जीता पुरस्कार मिल गया है. यह उपहार वास्तव में मेरे लिए बहुत ही उपयोगी है. मैं इसे प्राप्त करके बहुत ही खुश और उत्साहित महसूस कर रहा हूं. मैं आपका मंथन कार्यक्रम डीडी नेशनल पर नियमित देखता हूं. कभी कभी किसी कारणवश जब मैं नहीं देख पाता तो उसके बारे में फेसबुक और आपकी वेबसाईट पर से जानकारी हासिल कर लेता हूं. मंथन देखने के लिए मैंने अपने दोस्तों को भी कई सुझाव दिए हैं. मैं विज्ञान का एक छात्र हूं यह कार्यक्रम मेरे लिए बहुत उपयोगी है. हमें और अधिक जानकारियां प्रदान करें. - मनीष कुमार

~~~

संकलनः विनोद चड्ढा

संपादनः आभा मोंढे

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें