पुरुष पायलटों को टोपी पहनाई
३० अक्टूबर २०१२यूरोप की सबसे बड़ी एयरलाइन कंपनियों में से एक लुफ्थांसा के पुरुष पायलटों की दलील थी कि महिला पायलट टोपी नहीं पहनती हैं. लिहाजा एयरपोर्ट या सार्वजनिक जगहों पर वो भी टोपी नहीं पहनेंगे. कंपनी ने जब पुरुष पायलटों को टोपी पहनने पर मजबूर किया तो मामला श्रम अदालत जा पहुंचा. पायलटों ने आरोप लगाया कि उनके साथ भेदभाव हो रहा है.
सोमवार को पुराना फैसला पलटते हुए कोलोन के लेबर कोर्ट ने पुरुष पायलटों को आदेश दिया कि सार्वजनिक जगहों पर उनका टोपी पहनना अनिवार्य है. पायलटों के खिलाफ लुफ्थांसा की दलील को कोर्ट ने जायज ठहराया. कंपनी ने तर्क दिया कि पुरुष पायलटों का टोपी पहनना उसकी संस्कृति का हिस्सा है.
पायलटों की अलग अलग पोशाक है. कैप पुरुष पायलटों की पोशाक में अनिवार्य है. महिला पायलटों के लिए यह बाध्यकारी नहीं है. कंपनी ने कहा कि इसमें लैंगिक भेदभाव जैसी कोई बात नहीं है.
अदालत ने पुरुष पायलटों की एक और पीड़ा पर भी सुई चुभोई. जज योखन सीवेर्स ने कहा कि महिला पायलट चाहें तो स्कर्ट भी पहन सकती है, पुरुष ऐसा नहीं कर सकते. कोर्ट ने इसे भी भेदभाव नहीं माना.
ओएसजे/एमजी (एएफपी)