1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

पुर्तगाल ने उत्तर कोरिया को 7-0 से रौंदा

२१ जून २०१०

पुर्तगाल ने उत्तर कोरिया को 7-0 से हरा कर इस वर्ल्ड कप में अब तक की सबसे बड़ी जीत दर्ज की और दूसरे राउंड की तरफ अपने कदम बढ़ाए. पुर्तगाल ने सात मिनट में ठोंके तीन गोल. उत्तर कोरिया के खेमे में गहरी उदासी का माहौल पसरा.

तस्वीर: AP

लगातार दो हार के बाद उत्तर कोरिया की टीम वर्ल्ड कप से बाहर हो गई है जबकि पुर्तगाल दूसरे राउंड में पहुंचने के नजदीक है. वैसे पुर्तगाल को अभी ब्राजील की टीम से टक्कर लेनी है लेकिन इस धमाकेदार जीत के बाद टीम ने अपनी ताकत का एहसास तो करा ही दिया है. पुर्तगाल की ओर से शुरुआत राउल मियरलेस ने मैच के 29वें मिनट में की. पहले हाफ में सिर्फ एक ही गोल हुआ और स्कोर पुर्तगाल के पक्ष में 1-0 से रहा.

लेकिन दूसरा हाफ शुरू होते ही मैच का पासा पलटने लगा. सिमाओ ने 53वें मिनट में, उगो अलमेडा ने 56वें मिनट में और टियागो ने मैच के 60वें मिनट में गोल दागकर उत्तर कोरिया की रक्षा पंक्ति को छिन्न भिन्न कर दिया. सिर्फ सात मिनट में खिलाड़ियों ने मशीनगन की तरह गोल दागकर मैच ऐसे बदला कि कोरियाई टीम की वापसी भी असंभव हो गई.

तस्वीर: AP

मैन ऑफ द मैच रहे क्रिस्टियानो रोनाल्डो भी देर तक गोल का गौरव पाने से दूर नहीं रह सके. उन्होंने 87वें मिनट में बॉल जाल तक पहुंचा दी. गोलों की संख्या देकर चक्कर खा रही उत्तर कोरियाई टीम के लिए राहत का कोई मौका नहीं था. टियागो ने 89वें मिनट में एक और गोल ठोंक कर स्कोर 7-0 कर गिया. पुर्तगाल के लिए वर्ल्ड कप इतिहास में यह सबसे बड़ी जीत है.

बड़ी जीत के बाद पुर्तगाल के पास चार अंक आ गए हैं और वह ब्राजील के बाद ग्रुप में दूसरे नंबर पर है. ब्राजील टूर्नामेंट के दूसरे दौर में अपनी जगह बना चुका है. आइवरी कोस्ट का एक अंक है और वह तीसरे नंबर पर है. उत्तर कोरिया को भारी निराशा होगी. उम्मीदों के साथ दक्षिण अफ्रीका पहुंची टीम के पास एक भी अंक नहीं है और वह ग्रुप में सबसे निचले पायदान पर है.

तस्वीर: AP

पुर्तगाल के लिए जीत का अंतर बेहद अहम है क्योंकि अगर वह ब्राजील के साथ ड्रॉ भी खेल लेता है तो अगले दौर में पहुंच जाएगा. अगर पुर्तगाल ब्राजील से हारता है लेकिन आइवरी कोस्ट उत्तर कोरिया को भारी अंतर से नहीं हरा पाता तो भी वह दूसरे दौर में छलांग लगा लेगा.

चिंता सिर्फ तभी हो सकती है अगर आइवरी कोस्ट उत्तर कोरिया को बढ़िया अंतर से हराए और फिर ब्राजील के हाथों पुर्तगाल हार जाए.

रिपोर्ट: एजेंसियां/एस गौड़

संपादन: प्रिया एसलबोर्न

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें