पाकिस्तान सरकार के एक मंत्री अब अपने उस बयान से पलट गए हैं जिसमें उन्होंने कहा था कि फरवरी 2019 का पुलवामा हमला पाकिस्तान ने करवाया था. भारत का शुरू से यही आरोप रहा है, जिससे पाकिस्तान लगातार इनकार करता रहा है.
विज्ञापन
पाकिस्तानी मंत्री फवाद हुसैन चौधरी ने गुरूवार, 29 अक्टूबर को देश की संसद में कहा था कि पुलवामा हमला प्रधानमंत्री इमरान खान की सरकार की "कामयाबी" थी और पाकिस्तान ने भारत को "घर में घुस कर मारा था." जम्मू और कश्मीर के पुलवामा में फरवरी 2019 में एक आतंकी हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान मारे गए थे.
भारत ने पाकिस्तान को हमले का जिम्मेदार बताया था और जवाबी कार्रवाई में भारतीय वायु सेना के लड़ाकू विमानों ने पाकिस्तान की सीमा के अंदर घुस कर बालाकोट में बम गिराए थे. पाकिस्तान ने इन आरोपों से इनकार किया था और प्रधानमंत्री खान ने कहा था कि हमला खुद भारत सरकार ने करवाया था.
लेकिन भारत में चौधरी द्वारा पाकिस्तान की संसद में दिए गए बयान को भारत के आरोप साबित करने वाला सबूत माना जा रहा है. चौधरी ने यह बयान विपक्ष के एक नेता के बयान के जवाब में दिया था, जिसमें यह कहा गया था कि भारतीय वायु सेना के पायलट विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान को इमरान खान की सरकार ने भारत से डर कर छोड़ दिया था.
हालांकि बयान के वीडियो में नजर आ रहा है कि अपनी बात कहने के तुरंत बाद ही उन्होंने खुद को सुधारा और कहा कि "पुलवामा के बाद" पाकिस्तान ने भारत को घर में घुस के मारा.
बालाकोट हवाई हमलों के बाद पाकिस्तानी वायु सेना भी भारतीय सीमा में घुस आई थी और दोनों वायु सेनाओं के विमानों के बीच हवाई जंग हुई थी. इसी लड़ाई में भारत का एक मिग 21 विमान पाकिस्तानी सीमा के अंदर गिर गया था और उसके पायलट अभिनंदन को पाकिस्तान में गिरफ्तार कर लिया था. भारत ने भी पाकिस्तान का एक एफ-16 विमान गिराने का सबूत पेश किया था. अभिनंदन को पाकिस्तान ने दो दिनों के बाद रिहा कर भारत को सौंप दिया था.
चौधरी ने बाद में कई भारतीय मीडिया संगठनों को दिए गए साक्षात्कारों में यही कहा है कि उनके बयान का गलत अर्थ लगाया जा रहा है, पुलवामा हमला एक आतंकी हमला था, पाकिस्तान सरकार आतंकवाद के खिलाफ है और वो बालाकोट हमलों के बाद पाकिस्तानी वायु सेना द्वारा भारत के अंदर किए गए हमलों की ही बात कर रहे थे.
भारत और पाकिस्तान की फौजें चार बार युद्ध में भिड़ चुकी हैं. एक नजर भारत और पाकिस्तान के सैन्य संघर्षों पर. दोनों के बीच तनाव भरे पलों पर.
तस्वीर: picture alliance/dpa/AP Photo/M. Desfor
1947
भारत और पाकिस्तान के बीच पहला युद्ध दोनों की आजादी के महज दो महीने बाद अक्टूबर 1947 में शुरू हुआ. कश्मीर में कबायली हमले के बाद यह जंग शुरू हुई. तब से आज तक कश्मीर पर दोनों देश अपना दावा करते हैं.
तस्वीर: picture-alliance/AP Photo/M.Desfor
1965
दोनों पड़ोसियों के बीच दूसरी जंग 1965 में हुई. कश्मीर मुद्दे को लेकर शुरू हुई इस लड़ाई के दौरान भारत ने पंजाब का फ्रंट खोल दिया. भारतीय फौज पाकिस्तानी पंजाब में काफी अंदर तक दाखिल हो चुकी थी. उसके बाद युद्ध विराम हुआ.
तस्वीर: imago/United Archives International
1971
पश्चिमी पाकिस्तान ने पूर्वी पाकिस्तान के लोकतांत्रिक जनविद्रोह को दबाने के लिए सेना का इस्तेमाल किया. भारतीय सेना ने जनविद्रोहियों का समर्थन किया. इस युद्ध में पाकिस्तान की हार हुई और बांग्लादेश का जन्म हुआ.
तस्वीर: Journey/M. Alam
1999
दोस्ती और अमन की ऐतिहासिक कोशिशों के दौरान पाकिस्तान की सेना ने 1999 में भारतीय इलाके में घुसकर कारगिल की चोटियों पर कब्जा कर लिया. इसके बाद भारत ने जवाबी कार्रवाई करते हुए पाकिस्तानी सेना को वापस भेजा.
तस्वीर: picture-alliance/dpa
2001
अक्टूबर 2001 में भारत प्रशासित कश्मीर की विधानसभा में आतंकी हमला हुआ, इसमें 38 लोग मारे गए. इस हमले के दो महीने बाद नई दिल्ली में भारतीय संसद पर भी इसी तरह का आतंकवादी हमला हुआ, जिसमें 14 लोगों की मौत हुई.
तस्वीर: picture-alliance/AP Photo/J. McConnico
2008
नवंबर 2008 में भारत में सबसे बड़ा आतंकवादी हमला हुआ. समंदर के रास्ते पाकिस्तान से भारत में दाखिल हुए आतंकवादियों के गुट ने मुंबई में रेलवे स्टेशन, रेस्तरां, फाइव स्टार होटल, यहूदी सेंटर को निशाना बनाया और 166 लोगों की जान ले ली.
तस्वीर: picture-alliance/dpa/H. Tyagi
2016
जनवरी 2016 में भारतीय वायुसेना के पठानकोट एयरबेस पर आतंकवादी हमला हुआ. हमले में सात भारतीय सैनिकों और छह हमलावरों की मौत हुई.
तस्वीर: Reuters/M. Gupta
2016
भारत प्रशासित कश्मीर के उरी सेक्टर में भारतीय सेना के ठिकाने पर हमला हुआ. 19 भारतीय जवान मारे गए.
तस्वीर: picture-alliance/AP Photo/M. Khan
2019
भारतीय कश्मीर के पुलवामा जिले में आत्मघाती हमले में सीआरपीएफ के कम से कम 40 जवान मारे गए
तस्वीर: IANS
2019
पुलवामा हमले के 12 दिन बाद भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान के बालाकोट में हवाई हमले किए.